Site icon Hindi Dynamite News

Uttarakhand Panchayat Election: पंचायत चुनाव में गरमाई सियासत, भाजपा पहुंची एसएसपी के पास

नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान कांग्रेस नेताओं की गाली गलौज और धमकी भरे बयानों ने विवाद खड़ा कर दिया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन सिंह कार्की ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि 14 अगस्त को हुए चुनाव में कांग्रेस के बड़े नेताओं और विधायकों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। इस दौरान सरकार पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों और भाजपा पदाधिकारियों को गाली गलौज की गई।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Uttarakhand Panchayat Election: पंचायत चुनाव में गरमाई सियासत, भाजपा पहुंची एसएसपी के पास

Nainital: नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान मचे बवाल का मामला अब तूल पकड़ गया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन सिंह कार्की ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि 14 अगस्त को हुए चुनाव में कांग्रेस के बड़े नेताओं और विधायकों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। इस दौरान सरकार पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों और भाजपा पदाधिकारियों को गाली गलौज की गई। धमकी भरे लहजे में बातें कही गईं और कई लोगों पर अभद्र टिप्पणियां भी की गईं। यह सब वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

नितिन कार्की ने मांग उठाई है कि न्याय के हित में तुरंत कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि दीपा दरमवाल की दी हुई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। वहीं विधायक सरिता आर्या ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि लखन सिंह द्वारा मुख्यमंत्री को लेकर अपमानजनक शब्द कहना बेहद निंदनीय है। मुख्यमंत्री पूरे उत्तराखंड के जनता के नेता हैं और उनके लिए गाली गलौज करना किसी भी सूरत में शोभा नहीं देता।

इधर विधायक सुमित हृदेश पर भी आरोप लगे हैं कि उन्होंने जिला पंचायत सदस्यों के प्रमाण पत्र अपने पास रख लिए। इस पूरे घटनाक्रम के बीच भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर विरोध दर्ज कराया।

Exit mobile version