Site icon Hindi Dynamite News

Uttarakhand News: वन विभाग में बड़ा फेरबदल, राजाजी में चौथे ACF की तैनाती से मचा हलचल

उत्तराखंड वन विभाग ने 06 प्रभारी DFO समेत 31 सहायक वन संरक्षकों (ACF) का तबादला किया है। राजाजी टाइगर रिजर्व में सामान्य से अधिक चौथे ACF की तैनाती चर्चा का विषय बन गई है। कई अफसरों को अहम जिम्मेदारियाँ दी गईं।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Uttarakhand News: वन विभाग में बड़ा फेरबदल, राजाजी में चौथे ACF की तैनाती से मचा हलचल

Dehradun: उत्तराखंड वन विभाग ने सहायक वन संरक्षक (ACF) और प्रभारी डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (DFO) स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। विभाग द्वारा जारी तबादला सूची में 06 प्रभारी DFO और 31 ACF के नाम शामिल हैं। लेकिन इस सूची में राजाजी टाइगर रिजर्व एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन गया है, जहां चौथे ACF (SDO स्तर) की नियुक्ति ने सवाल खड़े कर दिए हैं।

राजाजी टाइगर रिजर्व में क्यों हो रही है चर्चा?

आमतौर पर राजाजी टाइगर रिजर्व में तीन SDO स्तर के अधिकारी तैनात किए जाते हैं, लेकिन नई तबादला सूची में चौथे ACF विजय सैनी की भी तैनाती कर दी गई है। इससे पहले भी राजाजी टाइगर रिजर्व सांपों के अवैध ज़हर के मामलों को लेकर चर्चा में था। वैनम सेंटर को लेकर टाइगर रिजर्व के पत्र भी हाल ही में वायरल हुए थे। इस नई नियुक्ति के बाद फिर से यह इलाका वन विभाग के आंतरिक मामलों की ओर इशारा कर रहा है।

उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 31 अफसरों के तबादले, देखिए पूरी लिस्ट

अजय लिंगवाल को मिला अतिरिक्त प्रभार

सहायक वन संरक्षक अजय लिंगवाल को प्रभारी उपनिदेशक (कार्यालय प्रमुख वन संरक्षक, वन्य जीव) की जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही उन्हें राजाजी टाइगर रिजर्व का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। अजय लिंगवाल पहले से ही राजाजी टाइगर रिजर्व में ACF के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।

विवादों में रहे विजय सैनी को मिली नई जिम्मेदारी

राजाजी में तैनात किए गए ACF विजय सैनी पहले अवैध पेड़ कटान के मामले में निलंबित किए गए थे और शिवालिक वन संरक्षक से संबद्ध थे। तबादले के बाद उन्होंने स्वयं बताया कि वे अब बहाल हो चुके हैं और विभागीय जांच भी पूरी हो चुकी है। हालांकि, जांच के आधार पर कोई आगे की सजा नहीं दी गई है।

इन अफसरों को मिली DFO की जिम्मेदारी

वन विभाग ने कई सहायक वन संरक्षकों को प्रभारी DFO की जिम्मेदारी दी है, जिनमें शामिल हैं:
1. प्रदीप कुमार– प्रभारी DFO, सिविल सोयम वन प्रभाग, अल्मोड़ा
2. कार्तिकेय– प्रभारी DFO, वन वर्धनिक साल, हल्द्वानी
3. संतोष कुमार पंत– प्रभारी DFO, भूमि संरक्षण वन प्रभाग, रानीखेत
4. मयंक कुमार– प्रभारी DFO, भूमि संरक्षण वन प्रभाग, कालसी
5. मनीष जोशी– प्रभारी DFO, अतिरिक्त भूमि संरक्षण वन प्रभाग, रामनगर

इन 25 सहायक वन संरक्षकों का भी हुआ तबादला

तबादला सूची में जिन अन्य ACF अधिकारियों के नाम शामिल हैं, वे हैं विकास रावत, शालिनी जोशी, नेहा चौधरी, आरती, उषा पुरी, अनिल कुमार जोशी, अनिल सिंह रावत, राखी जुयाल, उदय नंद गौड़, किरण शाह, साधु लाल, ललित कुमार, राजकुमार, लक्की शाह, ज्वाला प्रसाद, सुनील कुमार, बिन्दर पाल, अमित कुमार, सावित्री गिरि, पूजा पायल, शिवानी गहलोत, सुनील दत्त बलोनी, रश्मि ध्यानी और जुगल किशोर।

गोरखपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: तीन थानों के प्रभारी बदले, कानून-व्यवस्था होगी और मजबूत

राजाजी टाइगर रिजर्व में नियुक्ति का क्या मतलब?

वन विभाग की अंदरूनी रणनीति को लेकर यह सवाल उठ रहे हैं कि एक ही रेंज में सामान्य से अधिक अधिकारी क्यों नियुक्त किए जा रहे हैं? क्या यह पूर्व विवादों को संभालने की रणनीति है या फिर कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स की तैयारी? विभाग की ओर से इस पर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Exit mobile version