Site icon Hindi Dynamite News

Uttarakhand News: धामी और आरबीआई गवर्नर की भेंट, जानें पूरी खबर

उत्तराखंड के आर्थिक विकास, बैंकिंग विस्तार और डिजिटल वित्तीय समावेशन को गति देने के उद्देश्य से सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर संजय मल्होत्रा के बीच देहरादून में महत्वपूर्ण भेंट हुई।
Published:
Uttarakhand News: धामी और आरबीआई गवर्नर की भेंट, जानें पूरी खबर

देहरादून: उत्तराखंड के आर्थिक विकास, बैंकिंग विस्तार और डिजिटल वित्तीय समावेशन को गति देने के उद्देश्य से सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर संजय मल्होत्रा के बीच देहरादून में महत्वपूर्ण भेंट हुई। मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस मुलाकात को राज्य के लिए ऐतिहासिक माना जा रहा है, क्योंकि इसमें वित्तीय अनुशासन, पारदर्शिता, बैंकिंग सेवाओं का विस्तार और डिजिटल भुगतान प्रणाली को लेकर अहम सहमति बनी।

बैंकिंग सेवाओं की कमी पर ध्यान दिलाते हुए आरबीआई

मुख्यमंत्री धामी ने आरबीआई गवर्नर का स्वागत करते हुए कहा कि देश की सबसे बड़ी वित्तीय संस्था के मुखिया से यह संवाद उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था के लिए एक नया अवसर है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार वित्तीय अनुशासन और सुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आत्मनिर्भर उत्तराखंड बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने विशेष तौर पर पर्वतीय और ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सेवाओं की कमी पर ध्यान दिलाते हुए आरबीआई से इन क्षेत्रों में बैंकिंग विस्तार और डिजिटल भुगतान व्यवस्था को मजबूत बनाने में सहयोग का अनुरोध किया।

डिजिटल इंडिया अभियान

धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तराखंड ने हाल के वर्षों में ई-गवर्नेंस और सरकारी सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि राज्य के सुदूर इलाकों में भी जनता को सीधे बैंकिंग सुविधाएं और सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

अनुशासन और पारदर्शिता की सराहना

इस अवसर पर आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने उत्तराखंड सरकार के वित्तीय अनुशासन और पारदर्शिता की सराहना की। उन्होंने आश्वासन दिया कि आरबीआई राज्य के आर्थिक विकास और बैंकिंग आधार के विस्तार में हर संभव सहयोग करेगा। गवर्नर ने कहा कि दूरस्थ इलाकों में बैंकिंग और वित्तीय साक्षरता कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए विशेष पहल की जाएगी।

वित्तीय सहायता को और सरल व सुलभ

इसके साथ ही उन्होंने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) क्षेत्र के लिए वित्तीय सहायता को और सरल व सुलभ बनाने की दिशा में काम करने का भरोसा दिया। गवर्नर ने स्पष्ट किया कि आरबीआई का लक्ष्य है कि राज्य की जनता को डिजिटल भुगतान, वित्तीय साक्षरता और बैंकिंग सेवाओं तक आसान पहुंच सुनिश्चित हो।

उत्तराखंड देश में एक मिसाल पेश

यह मुलाकात उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा देने वाली साबित हो सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि आरबीआई और राज्य सरकार के बीच सहयोग से पहाड़ी क्षेत्रों में बैंकिंग का नया नेटवर्क खड़ा होगा और डिजिटलीकरण की दिशा में उत्तराखंड देश में एक मिसाल पेश करेगा।

उत्तर प्रदेश में बड़ी भर्ती; UPPSC ने जारी किया APO भर्ती का नोटिफिकेशन, जानिए जरूरी नियम और तारीखें

 

 

 

Exit mobile version