Darau: उधमसिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र के अंतर्गत दरऊ गांव में बीती 18 अगस्त को दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते गोलियों की बौछार शुरू हो गई। इस गोलीकांड में कई राउंड फायरिंग हुई, जिसमें आलम नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। वारदात के बाद से ही पुलिस पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए लगातार हत्यारों की तलाश में जुटी हुई थी।
मुठभेड़ का घटनाक्रम: पोपलर के जंगल में छिपे थे आरोपी
पुलिस को बीते दिन देर रात सूचना मिली कि दरऊ गोलीकांड में वांछित दो आरोपी इसी क्षेत्र में पोपलर के पेड़ों के जंगल में छिपे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जंगल को चारों ओर से घेर लिया।
जैसे ही पुलिस ने दोनों संदिग्धों को ललकारा, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।
Uttarakhand News: काशीपुर में देर रात मुठभेड़, पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल, दूसरा गिरफ्तार
दोनों आरोपी घायल, अस्पताल में भर्ती
मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें पुलिस सुरक्षा में रखा गया है। पुलिस के अनुसार, दोनों की हालत स्थिर है और जल्द ही उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
उधमसिंह नगर में मुठभेड़: दरऊ गोलीकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
18 अगस्त को हुए दरऊ गोलीकांड के दो मुख्य आरोपी आज पुलिस मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों बदमाश पोपलर के जंगल में छिपे हैं। जैसे ही पुलिस ने घेरा, बदमाशों ने फायरिंग… pic.twitter.com/SLYkkZX2JQ
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 25, 2025
पुलिस अधीक्षक का बयान
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दरऊ गोलीकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता है। उन्होंने बताया, “हम पिछले एक हफ्ते से लगातार छापेमारी कर रहे थे। आखिरकार सूचना मिलने पर हमने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़ लिया।”
जुर्म का अंजाम तय होता है
पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से पुलिस से बचते फिर रहे थे, लेकिन कानून की पकड़ से कोई नहीं बच सकता। “कहते हैं जुर्म का अंजाम हमेशा एक ही होता है… चाहे अपराध कितना भी पुराना क्यों न हो, कानून की लंबी बाजू एक दिन अपराधी को पकड़ ही लेती है,” यह बात इस कार्रवाई में एक बार फिर साबित हो गई।
Uttarakhand News: बाजपुर में चला अवैध बूचड़खाने पर पुलिस का शिकंजा, सात क्विंटल मांस बरामद
विस्तृत जांच जारी, अन्य आरोपियों की तलाश
पुलिस फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि इस गोलीकांड में और भी लोग शामिल थे। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में अब उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में और भी सघन छापेमारी करेगी।