Site icon Hindi Dynamite News

उधमसिंह नगर में गोलीकांड: 7 दिन की भागदौड़ के बाद अपराधियों पर शिकंजा, दोनों हत्यारों को लगी गोली

उधमसिंह नगर के किच्छा क्षेत्र के दरऊ गांव में पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों आरोपी पोपलर के पेड़ों में छिपे थे। गोली लगने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों दरऊ गोलीकांड में वांछित थे।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
उधमसिंह नगर में गोलीकांड: 7 दिन की भागदौड़ के बाद अपराधियों पर शिकंजा, दोनों हत्यारों को लगी गोली

Darau: उधमसिंह नगर जिले के किच्छा क्षेत्र के अंतर्गत दरऊ गांव में बीती 18 अगस्त को दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते गोलियों की बौछार शुरू हो गई। इस गोलीकांड में कई राउंड फायरिंग हुई, जिसमें आलम नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। वारदात के बाद से ही पुलिस पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए लगातार हत्यारों की तलाश में जुटी हुई थी।

मुठभेड़ का घटनाक्रम: पोपलर के जंगल में छिपे थे आरोपी

पुलिस को बीते दिन देर रात सूचना मिली कि दरऊ गोलीकांड में वांछित दो आरोपी इसी क्षेत्र में पोपलर के पेड़ों के जंगल में छिपे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जंगल को चारों ओर से घेर लिया।

जैसे ही पुलिस ने दोनों संदिग्धों को ललकारा, उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।

Uttarakhand News: काशीपुर में देर रात मुठभेड़, पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल, दूसरा गिरफ्तार

दोनों आरोपी घायल, अस्पताल में भर्ती

मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें पुलिस सुरक्षा में रखा गया है। पुलिस के अनुसार, दोनों की हालत स्थिर है और जल्द ही उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक का बयान

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दरऊ गोलीकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता है। उन्होंने बताया, “हम पिछले एक हफ्ते से लगातार छापेमारी कर रहे थे। आखिरकार सूचना मिलने पर हमने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें पकड़ लिया।”

जुर्म का अंजाम तय होता है

पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से पुलिस से बचते फिर रहे थे, लेकिन कानून की पकड़ से कोई नहीं बच सकता। “कहते हैं जुर्म का अंजाम हमेशा एक ही होता है… चाहे अपराध कितना भी पुराना क्यों न हो, कानून की लंबी बाजू एक दिन अपराधी को पकड़ ही लेती है,” यह बात इस कार्रवाई में एक बार फिर साबित हो गई।

Uttarakhand News: बाजपुर में चला अवैध बूचड़खाने पर पुलिस का शिकंजा, सात क्विंटल मांस बरामद

विस्तृत जांच जारी, अन्य आरोपियों की तलाश

पुलिस फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि इस गोलीकांड में और भी लोग शामिल थे। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में अब उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में और भी सघन छापेमारी करेगी।

Exit mobile version