नैनीताल में रविवार को दो अहम परीक्षाएं, कड़ी निगरानी में छह हजार से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

नैनीताल जिले में रविवार 31 अगस्त को दो बड़ी प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित होंगी। यूकेएसएसएससी और यूकेपीएससी की इन परीक्षाओं में छह हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा और नकल रोकने के इंतजाम किए हैं।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 30 August 2025, 7:32 PM IST

Nainital: नैनीताल जिले में रविवार 31 अगस्त को दो बड़ी प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित होने जा रही हैं। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। पहली परीक्षा उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कराई जाएगी। यह परीक्षा दो पालियों में होगी, सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक। इसके लिए जिले में 10 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें कुल 4298 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

दूसरी परीक्षा उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की होगी। यह सिविल जज (कनिष्ठ श्रेणी) प्रारंभिक परीक्षा यानी पीसीएस जे है। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी। इसके लिए जिले में दो परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें हल्द्वानी रोड पर गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल और आवास विकास कॉलोनी स्थित हिमालया विद्या मंदिर शामिल हैं। इस परीक्षा में कुल 1752 अभ्यर्थी बैठेंगे।

दोनों परीक्षाओं को शांतिपूर्ण और नकल विहीन कराने के लिए शनिवार को सर्किट हाउस हल्द्वानी में बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी नैनीताल शैलेन्द्र सिंह नेगी ने की। उन्होंने सभी जोनल मजिस्ट्रेट और परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। एडीएम ने कहा कि हर परीक्षा केन्द्र पर जैमर और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी अधिकारी और पर्यवेक्षक मिलकर व्यवस्थाओं को समय से पूरा करें ताकि परीक्षाएं बिना किसी बाधा के संपन्न हो सकें।

बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, उप जिलाधिकारी रेखा कोहली, सीओ सिटी दीपसिखा, लोक सेवा आयोग हरिद्वार के पर्यवेक्षक समेत सभी परीक्षा केन्द्रों के प्रधानाचार्य और आब्जर्वर मौजूद रहे।

 

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 30 August 2025, 7:32 PM IST