Site icon Hindi Dynamite News

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025: चंपावत और बाराकोट में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ मतदान, कुल वोट 70.21%

चंपावत और बाराकोट विकास खंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। कुल 70.21% मतदान दर्ज किया गया। प्रशासन की चुस्त व्यवस्था और जनता की सक्रिय भागीदारी से लोकतंत्र का पर्व सफल रहा।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025: चंपावत और बाराकोट में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ मतदान, कुल वोट 70.21%

Champawat: त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के द्वितीय चरण का मतदान सोमवार को चंपावत जनपद के विकास खंड चंपावत एवं बाराकोट में शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। लोकतंत्र के इस महापर्व में ग्रामीणों ने पूरे उत्साह एवं जिम्मेदारी के साथ भागीदारी निभाई। मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ, जो देर शाम तक चला।

हर घंटे बढ़ता रहा मतदान प्रतिशत
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 13.92% दर्ज किया गया। इसमें चंपावत विकास खंड में 14.31% और बाराकोट में 12.78% मतदान हुआ। दोपहर 12 बजे तक यह आंकड़ा बढ़कर 32.35% हो गया, जिसमें चंपावत में 34.15% और बाराकोट में 30.11% लोगों ने वोट डाले। दोपहर 2 बजे तक कुल मतदान 47.15% तक पहुँच गया। चंपावत में 48.59% और बाराकोट में 42.92% मतदान दर्ज किया गया।

शाम तक बढ़ा जोश, अंतिम आंकड़ा 70.21%
शाम 4 बजे तक मतदान प्रतिशत 61.40% तक पहुँच गया था। इसमें चंपावत में 63.13% और बाराकोट में 56.32% मतदाताओं ने भाग लिया। मतदान समाप्ति के समय तक कुल 70.21% मतदान दर्ज किया गया, जिसमें चंपावत में 72.23% और बाराकोट में 64.30% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

प्रशासन की चुस्त व्यवस्था, शांति से निपटा मतदान
जिला प्रशासन ने मतदान की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी। मतदान के दौरान कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। मतदान समाप्त होने के बाद सभी पोलिंग पार्टियाँ अपने-अपने बैलेट बॉक्स और चुनाव सामग्री के साथ संबंधित कलेक्शन सेंटरों पर पहुंच रही हैं, जहाँ समस्त सामग्री का विधिवत संकलन किया जा रहा है।

लोकतंत्र की सफलता में निभाई अहम भूमिका
जिलाधिकारी और पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी रखी गई, जिससे मतदाताओं में सुरक्षा का भाव बना रहा। ग्रामीण अंचलों में महिलाओं, युवाओं एवं बुजुर्गों की भी अच्छी खासी भागीदारी देखने को मिली, जिससे लोकतंत्र के इस पर्व को सफल बनाया गया।

नैनीताल में पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव के आखिरी चरण के लिए नैनीताल जनपद के चार विकासखंडों में मतदान हो रहा है जिसमें 2,89,885 मतदाता 1391 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसमें महिला मतदाता 1,40,911 और 1,48,910 पुरुष वोटर हैं।

चार विकासखंड अंतर्गत 522 मतदान स्थान बनाए गए हैं। भारी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहे हैं। जिला प्रशासन ने मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने के लिए 43 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 13 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किये हैं।

Exit mobile version