Site icon Hindi Dynamite News

Haridwar: कांवड़ खंडित होने पर तनाव, बहादराबाद टोल प्लाजा पर पथराव, दो लोग गिरफ्तार

हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा पर कांवड़ खंडित होने पर तनाव फैल गया। कुछ कांवड़ियों ने पुलिस पर पथराव किया। दो गिरफ्तार, ड्रोन से निगरानी और पुलिस बल तैनात।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Haridwar: कांवड़ खंडित होने पर तनाव, बहादराबाद टोल प्लाजा पर पथराव, दो लोग गिरफ्तार

Haridwar: हरिद्वार में कावड़ यात्रा के दौरान रविवार को बहादराबाद टोल प्लाजा क्षेत्र में अचानक तनावपूर्ण हालात पैदा हो गए। बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान एक कावड़ खंडित हो गई थी, जिसके बाद कुछ कावड़ियों ने विरोधस्वरूप टोल प्लाजा पर मार्ग अवरुद्ध करने की कोशिश की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने जब उन्हें समझाकर यातायात व्यवस्था को सामान्य करने का प्रयास किया, तो वहां मौजूद कुछ उपद्रवी तत्व उग्र हो गए और उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इस घटना में एक रोडवेज बस और पुलिस थाना मोबाइल वैन के शीशे टूट गए।

मौके पर पहुंची पुलिस
अचानक हुए इस घटनाक्रम से टोल प्लाजा क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभालने के लिए तुरंत मोर्चा संभाला। पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। अधिकारियों ने बताया कि पथराव में शामिल अन्य लोगों की पहचान भी की जा रही है और जल्द ही सभी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Haridwar Kanwar Yatra: हरिद्वार में कार ने कांवड़ को मारी टक्टर, कांवड़ियों ने मचाया तांडव

धार्मिक आस्था का सम्मान, लेकिन नियमों से समझौता नहीं
कांवड़ यात्रा के चलते हरिद्वार और आसपास के इलाकों में पुलिस-प्रशासन ने पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। प्रशासन ने साफ शब्दों में कहा है कि कांवड़ यात्रा श्रद्धा और आस्था का पर्व है, लेकिन इसके नाम पर किसी को भी कानून तोड़ने या उपद्रव करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

ड्रोन से निगरानी
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बहादराबाद टोल प्लाजा की घटना के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

कांवड़ यात्रा 2025: दिल्ली से यूपी और हरिद्वार तक नया ट्रैफिक प्लान लागू, भूल से भी ना करें इन रास्तों का इस्तेमाल

कांवड़ियों से अपील
कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन चौकस है और पुलिस हर संवेदनशील स्थान पर नजर बनाए हुए है। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी अप्रिय गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांवड़ियों से भी अपील की गई है कि वे यात्रा के दौरान संयम बरतें और कानून व्यवस्था बनाए रखें ताकि यह धार्मिक यात्रा बिना किसी विघ्न के संपन्न हो सके।

Exit mobile version