Site icon Hindi Dynamite News

धार्मिक आस्था पर सुरक्षा का पहरा! बद्रीनाथ और पुष्कर कुंभ के लिए प्रशासन अलर्ट

चारधाम यात्रा के चरम पर होने और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनज़र प्रशासन अलर्ट हो चुकी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
धार्मिक आस्था पर सुरक्षा का पहरा! बद्रीनाथ और पुष्कर कुंभ के लिए प्रशासन अलर्ट

हरिद्वार : चारधाम यात्रा के चरम पर होने और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनज़र, अपर पुलिस अधीक्षक हरबंश सिंह (Superintendent of Police Harbansh Singh)  ने 13 मई को बद्रीनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर से लेकर आसपास के प्रमुख स्थलों, मार्गों और श्रद्धालु आवागमन वाले क्षेत्रों की सुरक्षा तैयारियों का गहनता से जायजा लिया।

सुरक्षा तैयारियों का गहनता से जायजा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  निरीक्षण के दौरान एएसपी (ASP)   ने तैनात पुलिसकर्मियों से सीधे संवाद किया और सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी अधिकारियों को सतर्क रहकर कार्य करने के निर्देश दिए।

पुष्कर कुंभ का आयोजन

इसके साथ ही हरबंश सिंह ने देश के प्रथम गाँव माणा में 12 साल बाद आयोजित होने जा रहे ऐतिहासिक पुष्कर कुंभ (Pushkar Kumbh) के आयोजन स्थल का भी निरीक्षण किया। यह विशेष कुंभ 14 से 25 मई तक मां सरस्वती और अलकनंदा के संगम ‘केशव प्रयाग’ (‘Keshav Prayag’) में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन मुख्य रूप से दक्षिण भारत के श्रद्धालुओं द्वारा हर 12 वर्षों में आयोजित किया जाता है, जिसमें हजारों श्रद्धालु भाग लेकर पवित्र संगम में स्नान कर आस्था प्रकट करते हैं।

यात्रा को सरल बनाने की तैयारी 

पुष्कर कुंभ में संभावित भारी भीड़ को देखते हुए एएसपी ने मेला स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल, एसडीआरएफ की टीमें, लाउडहेलर से लगातार घोषणाएं करने और श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से रोकने जैसे आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की यात्रा को सरल, सुगम और सुरक्षित बनाना पुलिस की प्राथमिकता है।

ये सभी लोग रहे मौजूद

इस मौके पर सहायक सेनानायक विपेन्द्र सिंह, पुलिस उपाधीक्षक अखिलेश सिंह, थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी, चौकी प्रभारी विजय प्रकाश सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। चमोली पुलिस का दावा है कि पुष्कर कुंभ के लिए सभी तैयारियाँ पूरी हैं और श्रद्धालुओं के लिए यह एक सुरक्षित एवं यादगार अनुभव होगा।

गर्मी का मौसम है। ऐसे में यदि आप घूमने की तैयारी कर रहे हैं तो बद्रिनाथ जगह आपके लिए बेस्ट है। यहां पर आप घूम सकती है। साथ ही धार्मिक स्थलों पर जाकर घूम सकते हैं।

Exit mobile version