Rudraprayag News: मूसलाधार बारिश से बहा मोटर पुल, दर्जनों गांवों का संपर्क कटा; विधायक ने किया निरीक्षण

रुद्रप्रयाग के जखोली विकासखंड में भारी बारिश से पौठी-मुन्याघर के बीच मोटर पुल बह गया। दर्जनों गांवों का संपर्क कट गया है। विधायक भरत सिंह चौधरी ने मौके पर पहुंचकर मार्ग बहाली के लिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 6 July 2025, 12:33 PM IST
google-preferred

Rudraprayag: जिले के जखोली विकासखंड में हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। 29-30 जून की रात हुई भारी बारिश से बरसीर-बधानीताल मोटर मार्ग पर पौठी-मुन्याघर के बीच बना मोटर पुल बह गया, जिससे बांगर क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क मुख्यालय से पूरी तरह कट गया। मार्ग के कई हिस्सों में भूस्खलन और मलबा आने से रास्ता भी अवरुद्ध हो गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक इस आपदा के चलते क्षेत्र के लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चल रही है, ऐसे में चुनाव में भाग ले रहे उम्मीदवारों और अधिकारियों को भी जखोली मुख्यालय तक पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है। स्थानीय निवासियों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और आवागमन ठप पड़ा है।

क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चौधरी

क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चौधरी

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आज क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चौधरी ने प्रभावित मोटर मार्ग का दौरा किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और राहत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। विधायक चौधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मोटर मार्ग को शीघ्रातिशीघ्र आवागमन के लिए खोलने की दिशा में तेजी से कार्य किया जाए।

उन्होंने कहा कि जब तक बह चुके पुल का पुनर्निर्माण नहीं हो जाता, तब तक गधेरे पर अस्थायी व्यवस्था कर वाहनों की आवाजाही बहाल की जाए, जिससे आम जनता को राहत मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने वैकल्पिक मार्गों जैसे गोरपा-सिरवाड़ी और गैठाना-सिरवाड़ी को चालू रखने के निर्देश दिए ताकि ग्रामीणों को जिला मुख्यालय आने-जाने में परेशानी न हो।

निरीक्षण करते हुए क्षेत्रीय विधायक

निरीक्षण करते हुए क्षेत्रीय विधायक

विधायक ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वैकल्पिक मार्गों पर जेसीबी मशीनें तैनात रखी जाएं ताकि किसी भी आपात स्थिति में मार्ग तत्काल खोला जा सके। निरीक्षण के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष मेहरबान सिंह रावत, भूपेंद्र भंडारी, विशाल रावत समेत लोक निर्माण विभाग और अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

स्थानीय जनता ने विधायक से जल्द राहत कार्य पूरा करने की मांग की और पुल के निर्माण में तेजी लाने की अपील की। विधायक ने आश्वासन दिया कि सरकार और प्रशासन दोनों मिलकर जल्द ही इस समस्या का समाधान करेंगे।

Location : 

Published :