रामनगर में 13 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर किशोरी की मां और मौसी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

रामनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत (सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)
Nainital: रामनगर क्षेत्र में बुधवार की देर शाम एक 13 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीण क्षेत्र में हुई इस घटना ने न केवल लोगों में दहशत पैदा की, बल्कि पुलिस प्रशासन को भी सक्रिय कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों के अनुसार, मृतका की उम्र करीब 13 वर्ष थी और वह अपने परिवार के साथ गांव में रहती थी। घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। कई लोगों ने इस घटना को रहस्यमय बताया और पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच के दौरान मृतका की मां और मौसी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि घटना के समय घर पर सिर्फ यही दोनों मौजूद थीं। फिलहाल पुलिस ने दोनों से पूछताछ करते हुए घटना के सभी पहलुओं को खंगालना शुरू कर दिया है।
Uttarakhand: सीएम पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी और रामनगर दौरे पर, इन कार्यक्रमों में लेंगे भाग
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मनोज कुमार कत्याल ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में कोतवाली रामनगर के उपनिरीक्षक की ओर से भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
रामनगर में 13 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हत्या का मुकदमा दर्ज कर मां और मौसी से पूछताछ शुरू कर दी है।#ramnagar #CrimeNews #uttarakhand pic.twitter.com/QOMkPHHqIY
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 6, 2025
उन्होंने कहा कि मृतका का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है और किसी भी संभावना को नज़रअंदाज़ नहीं किया जाएगा।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, किशोरी के शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान पाए जाने या न पाए जाने की स्थिति स्पष्ट नहीं है। मेडिकल टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय हो सकेगा कि यह आत्महत्या, दुर्घटना या हत्या का मामला है। रामनगर कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल से कुछ वस्तुएं कब्जे में ली हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा सकता है।
घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हैं, जबकि पुलिस की टीमें लगातार लोगों से पूछताछ कर रही हैं। स्थानीय महिलाओं ने कहा कि मृतका एक मासूम और शांत स्वभाव की थी, जिससे किसी तरह की दुश्मनी की संभावना नहीं थी।
मुकदमा दर्ज (सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)
Nainital: रामनगर में छात्रसंघ अध्यक्ष की पिटाई, इसलिए बढ़ा विवाद
मनोज कुमार कत्याल अपर पुलिस अधीक्षक, ने कहा, किशोरी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मां और मौसी से पूछताछ जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस इस मामले को बेहद गंभीरता से देख रही है। स्थानीय प्रशासन ने भी अधिकारियों को जांच की प्रगति रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीणों को उम्मीद है कि जल्द ही मौत की असली वजह सामने आ जाएगी।