Site icon Hindi Dynamite News

Haridwar News: स्मार्ट मीटर और गन्ना बकाया भुगतान को लेकर किसानों का महा आंदोलन, राकेश टिकैत ने सरकार को दी कड़ी चेतावनी

हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा पर किसानों का महा आंदोलन शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। आंदोलन का मुख्य मुद्दा स्मार्ट मीटर लगाए जाने और गन्ने के बकाया भुगतान का है। पढ़ें पूरी खबर
Published:
Haridwar News: स्मार्ट मीटर और गन्ना बकाया भुगतान को लेकर किसानों का महा आंदोलन, राकेश टिकैत ने सरकार को दी कड़ी चेतावनी

हरिद्वार: उत्तर प्रदेश के हरिद्वार के बहादराबाद टोल प्लाजा पर किसानों का महा आंदोलन शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। आंदोलन का मुख्य मुद्दा स्मार्ट मीटर लगाए जाने और गन्ने के बकाया भुगतान का है। किसानों का कहना है कि स्मार्ट मीटर उनकी जेब पर अतिरिक्त बोझ डालेंगे। पहले से ही महंगाई और खेती की बढ़ती लागत ने किसानों को आर्थिक संकट में डाल रखा है, ऐसे में स्मार्ट मीटर उनकी समस्याओं को और बढ़ा देंगे।

किसानों की प्रमुख मांगों में गन्ने के बकाया भुगतान को तत्काल जारी करना और किसानों को मुफ्त बिजली की सुविधा उपलब्ध कराना शामिल है। उनका कहना है कि सरकार ने बार-बार वादे किए, लेकिन जमीनी स्तर पर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। आंदोलन को और गति तब मिली जब भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत खुद धरना स्थल पर पहुंचे।

मुद्दों को लगातार नजरअंदाज करना..

जानकारी के मुताबिक,  राकेश टिकैत ने मंच से सरकार को सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों के मुद्दों को लगातार नजरअंदाज करना सरकार की गंभीर भूल है। उन्होंने साफ कहा कि यदि सरकार ने किसानों की जायज मांगों पर जल्द ध्यान नहीं दिया, तो यह आंदोलन और ज्यादा उग्र होगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। टिकैत के पहुंचने से किसानों का उत्साह और जोश और बढ़ गया।

भुगतान जैसे मुद्दों पर समझौता…

धरना स्थल पर बड़ी संख्या में किसान जुटे और उन्होंने घोषणा की कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। किसानों का कहना है कि वे किसी भी कीमत पर स्मार्ट मीटर और गन्ना बकाया भुगतान जैसे मुद्दों पर समझौता नहीं करेंगे।

फतेहपुर में भाकियू की बैठक: खाद संकट, बिजली कटौती और सिंचाई समस्या पर किसान हुए आक्रोशित

प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था…

इधर, आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पुलिस बल लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो। हालांकि आंदोलन के चलते आम जनता को भी आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बहादराबाद टोल प्लाजा पर चल रहे इस धरना प्रदर्शन ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि किसानों के सवालों को हल किए बिना सरकार चैन से नहीं बैठ पाएगी। किसान संगठनों की एकजुटता और जुझारूपन ने सरकार के सामने चुनौती खड़ी कर दी है।

Exit mobile version