Site icon Hindi Dynamite News

Nainital: बिजली के खंबों पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचे मजदूर

नैनीताल के लालकुंआ में विशाल पेड़ बिजली के खंबों पर गिर गया जिसके चलते लालकुआं और हल्दूचौड़ समेत कई क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप्प हो गई।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Nainital: बिजली के खंबों पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचे मजदूर

नैनीताल: हल्द्वानी से लालकुआं के बीच बनाई जा रही जमरानी नहर के निर्माण के दौरान विद्युत विभाग की 11000 केवीए की लाइन के चार पोल जमीन में गिर गए, जिसके चलते लालकुआं और हल्दूचौड़ समेत कई क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप्प हो गई।

जानकारी के अनुसार बुधवार शाम करीब 3 बजे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की दीवार के समीप बनाई जा रही जमरानी नहर के निर्माण के दौरान अचानक पास से गुजर रही 11000 केवीए विद्युत लाइन के चार विद्युत पोल जिसमें तीन सिंगल और एक डबल विद्युत पोल है, अचानक जमीन में गिर गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार खुश किस्मती रही कि इस दौरान लाइन ट्रिप हो गई और विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई अन्यथा बहुत बड़ा हादसा हो सकता था क्योकिं जमरानी नहर में कई मजदूर कार्य कर रहे थे। जो बाल-बाल बच गए।

एक साथ चार विद्युत पोल गिर जाने से क्षेत्र में अफरा- तफरी मच गई, आनन-फानन में विद्युत विभाग के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीओ संजय प्रसाद और अवर अभियंता इंतजार अली ने उक्त जमीन में गिर गए विद्युत पोलों को दुरुस्त करने की कार्रवाई शुरू की।

इधर स्थानीय नेता कमल भंडारी ने बताया कि विशालकाय सेमल का पेड़ विद्युत लाइन के ऊपर गिर जाने के चलते चार विद्युत पोल पेड़ के साथ ही जमीन में गिर गए, जिसके चलते उक्त घटना घटित हो गई।

उन्होंने कहा कि गनीमत रही की इस बीच कोई मौके भी वह मौजूद नहीं था नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

उन्होंने कहा कि जमरानी नहर के निर्माण कार्य में लगी कार्यदाई संस्था की लापरवाही के चलते यहां हादसा हुआ।  जिस जगह यह पोल गिरे हैं उस जगह नहर के लिए खुदाई की गई है जिसके चलते यह पेड़ गिरे हैं। उन्होंने कार्यदाई संस्था पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

विद्युत विभाग के अवर अभियंता इतंजार अली ने कहा कि एक साथ चार विद्युत पोल गिर जाने के चलते लालकुआं के विभिन्न क्षेत्रों, आइटीबीपी समेत हल्दूचौड़ क्षेत्र के कई गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई। पोल उठाने की कार्रवाई विद्युत विभाग द्वारा की जा रही है।

उन्होंने कहा कि हादसा कैसे हुआ उसकी भी जांच की जा रही है। अगर किसी लापरवाही से यहां हादसा हुआ है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version