Delhi Blast के बाद नैनीताल में हाई अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था सख्त; जानें पुलिस की पूरी कार्रवाई

दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट के बाद नैनीताल पुलिस ने पूरे जिले में रेड अलर्ट घोषित कर दिया है और सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया है। पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान शुरू किया है, जिसमें विभिन्न सुरक्षा टीमों की भागीदारी है। स्थानीय जनता से अपील की गई है।

Post Published By: Subhash Raturi
Updated : 11 November 2025, 7:39 PM IST

Nainital: दिल्ली में हुए हालिया बम ब्लास्ट की गंभीर घटना के मद्देनजर उत्तराखंड के नैनीताल जिले में पुलिस ने रेड अलर्ट घोषित कर सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया है। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्देश और IG कुमाऊं के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. मंजूनाथ टीसी के नेतृत्व में जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान की शुरुआत की गई है। यह कदम इस बात की पुष्टि करता है कि सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह सजग है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

चेकिंग अभियान में विभिन्न टीमों का सक्रिय योगदान

एसपी हल्द्वानी, मनोज कुमार कत्याल ने चेकिंग अभियान के संचालन के लिए सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी और अन्य सभी क्षेत्राधिकारियों के साथ टीमों का गठन किया है। इन टीमों में पुलिस बल, फायर यूनिट, अभिसूचना तंत्र, बम डिस्पोजल स्क्वाड (BDS) और अन्य पुलिस फोर्स शामिल हैं। ये टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार निगरानी रख रही हैं। विशेष रूप से बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, प्रमुख टूरिस्ट स्थल, शॉपिंग मॉल, सिनेमाघर और अन्य भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग तेज कर दी गई है।

नैनीताल में 25वीं रजत जयंती, समारोह में क्या हुआ खास, जानिए उत्सव की पूरी कहानी

यह चेकिंग अभियान केवल संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की पहचान करने तक सीमित नहीं है, बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से हर छोटी-सी जानकारी और गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। पुलिस के इस प्रयास से शहरवासियों को यह विश्वास दिलाया गया है कि वे सुरक्षित हैं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्परता से कार्रवाई की जाएगी।

रेड अलर्ट घोषित (सोर्स- गूगल)

सुरक्षा बढ़ाने के लिए पैनी नजर और सतर्कता

नैनीताल पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि को नजरअंदाज न किया जाए। सभी सुरक्षा टीमों को अपने-अपने क्षेत्रों में पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत 112 पर देने की अपील की गई है ताकि पुलिस जल्द से जल्द कार्रवाई कर सके।

गढ़वाल विवि की बैठक में छात्रों का हंगामा, पेट्रोल से आग लगाने की कोशिश; भारी पुलिस बल पहुंचा

पुलिस का कहना है कि यह सघन चेकिंग अभियान अस्थायी रूप से जारी रहेगा, जब तक कि सुरक्षा स्थिति पूरी तरह से सामान्य नहीं हो जाती। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि उनका मुख्य उद्देश्य जिलेवासियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है और इस अभियान के जरिए वे संभावित खतरों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 11 November 2025, 7:39 PM IST