नैनीताल पुलिस का तोहफा, 33 लाख के चोरी हुए फोन किए वापस, मालिकों के खिले चेहरे

नैनीताल पुलिस ने नव वर्ष की शुरुआत खास अंदाज में की और 206 खोए हुए मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटा दिए। कुल कीमत 33 लाख 46 हजार 200 रुपये बताई गई है। SSP डॉ. मंजुनाथ टी.सी. और साइबर सेल की मेहनत से विभिन्न राज्यों से फोन बरामद किए गए।

Nainital: नव वर्ष की शुरुआत नैनीताल पुलिस ने आम नागरिकों के लिए खुशियों का पैगाम लेकर की। शहर में गुम हुए मोबाइल फोन अब मालिकों के हाथ में लौट आए हैं। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी की सक्रियता और टीम के अथक प्रयास से 206 मोबाइल फोन बरामद किए गए। जिनकी कुल अनुमानित कीमत 33 लाख 46 हजार 200 रुपये बताई गई। यह कार्रवाई पुलिस की जनता के प्रति जिम्मेदारी और तकनीक के सही इस्तेमाल की बेहतरीन मिसाल है।

मोबाइल ऐप सेल की सक्रियता

माह नवम्बर से दिसम्बर तक विभिन्न मोबाइल ब्रांड के खोए हुए फोन की शिकायतें पुलिस तक पहुंचीं। SSP डॉ. मंजुनाथ ने तुरंत इस मामले को गंभीरता से लिया और जनपद स्तर पर मोबाइल ऐप सेल को सक्रिय कर दिया। उन्होंने टीम को निर्देश दिए कि IMEI नंबर और शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर फोन बरामद किए जाएं।

नैनीताल ट्रिप में इन जगहों पर जरूर जाएं घूमने, मजा हो जाएगा दोगुना

टीम की मेहनत और सफलता

एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा और एसपी सिटी हल्द्वानी मनोज कत्याल के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी ऑप्स हल्द्वानी अमित कुमार सैनी की देखरेख और निरीक्षक प्रभारी मोबाइल ऐप (साइबर सेल) गणेश सिंह मनोला के नेतृत्व में टीम ने शानदार काम किया। मेहनत के फलस्वरूप फोन उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखण्ड के विभिन्न हिस्सों से बरामद किए गए।

बरामद मोबाइल फोन की सूची

टीम ने कुल 206 मोबाइल फोन बरामद किए। जिनमें आईफोन: 2, सैमसंग: 25, ओप्पो: 42, वनप्लस: 14, रेडमी: 42, वीवो: 43, पोको: 8 और अलग-अलग ब्रांड शामिल हैं। । कुल अनुमानित कीमत 33,46,200 रुपये बताई गई।

Nainital Road Accident: नैनीताल में फिर दिखा सड़क हादसे का कहर, दो कारें आमने-सामने टकराई; कई लोग घायल

लोगों की खुशी और प्रशंसा

फोन लौटने के बाद फरियादियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी और नैनीताल पुलिस का धन्यवाद किया। इस कार्रवाई से न सिर्फ पुलिस की तत्परता सामने आई, बल्कि तकनीक और टीमवर्क की सही दिशा में इस्तेमाल की भी मिसाल बनी।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 30 December 2025, 2:33 AM IST

Advertisement
Advertisement