Nainital: गोवंश के साथ घिनौना कृत्य करने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने की ये कार्रवाई

नैनीताल पुलिस ने गोवंश के साथ अमानवीय हरकत करने वाले आरोपी को रुद्रपुर से गिरफ्तार किया। एसएसपी मंजुनाथ टीसी के निर्देश पर बनी विशेष टीम ने कुछ ही दिनों में आरोपी की पहचान कर उसे दबोच लिया। पुलिस का कहना है कि जिले में पशु क्रूरता को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 8 November 2025, 12:38 AM IST

Nainital: पुलिस ने गोवंश के साथ किए गए अमानवीय कृत्य के आरोपी को पकड़ लिया। एसएसपी मंजुनाथ टीसी के सख्त निर्देश पर पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी की पहचान  सुनील कुमार (24) पुत्र मिड़हीलाल निवासी मिल्क मुफ्ती सईदनगर, थाना अजीम नगर, तहसील स्वार, जिला रामपुर (उ.प्र.) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार 2 नवंबर 2025 को मुखानी थाना क्षेत्र के आरटीओ रोड निवासी गिरीश चंद पांडे ने पुलिस को तहरीर दी थी कि 31 अक्टूबर को मैदान में विश्राम कर रहे गोवंश के साथ एक युवक ने अमानवीय और अप्राकृतिक हरकत की। शिकायत पर थाना मुखानी में एफआईआर संख्या 237/25 धारा 299 बीएनएस और 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। जांच उप निरीक्षक वीरेंद्र चंद को सौंपी गई।

पुलिस ने आरोपी को ऐसे दबोचा

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल को तत्काल विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए। इसके बाद सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने घटनास्थल से लेकर दिल्ली तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

फुटेज में एक संदिग्ध युवक नजर आया जो सुबह फिर घटनास्थल के आसपास उन्हीं कपड़ों में दिखा। स्थानीय लोगों ने जब उसे पहचाना तो वह अपना सामान लेकर फरार हो गया। पुलिस टीम ने लगातार खोजबीन और तकनीकी जांच के बाद उसका लोकेशन ट्रेस कर लिया।

नैनीताल पुलिस की तेज़ कार्यवाही: अपहरण के कुछ घंटों में 8 आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

7 नवंबर 2025 को पुलिस ने रुद्रपुर के किच्छा बाईपास स्थित शिवनगर, गंगानगर चौराहे से आरोपी को उसी समय पहने कपड़ों और अन्य सामान सहित गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह 28 अक्टूबर को मजदूरी करने हल्द्वानी आया था और मानसिक विकृति के चलते इस घृणित हरकत को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर दिया है।

सनसनीखेज! नैनीताल में 19 वर्षीय युवती लापता, युवक पर अपहरण का मुकदमा दर्ज

पुलिस का कहना है कि जनपद में पशुओं के प्रति किसी भी तरह की क्रूरता या अमानवीय कृत्य को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे करने वाले आरोपी के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Location : 
  • नैनीताल

Published : 
  • 8 November 2025, 12:38 AM IST