सनसनीखेज! नैनीताल में 19 वर्षीय युवती लापता, युवक पर अपहरण का मुकदमा दर्ज

नैनीताल में 19 वर्षीय युवती के लापता होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। परिजनों ने रामपुर स्वार निवासी फैजान फारुखी पर युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ बीएनएस की धारा 87 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 6 November 2025, 3:29 PM IST

Nainital: सरोवर नगरी नैनीताल में एक 19 वर्षीय युवती के अचानक लापता होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने अपनी बेटी को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप एक युवक पर लगाया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवददाता के अनुसार, महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी बेटी दो नवंबर की सुबह घर से किसी काम का बहाना बनाकर निकली थी, लेकिन उसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटी। परिवार ने पहले तो यह समझा कि वह किसी रिश्तेदार या परिचित के घर गई होगी। परंतु जब कई घंटों तक कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों में खोजबीन शुरू की। बावजूद इसके युवती का कोई सुराग नहीं मिला।

लंबे समय से युवक के संपर्क में थी

पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी लंबे समय से रामपुर स्वार निवासी फैजान फारुखी नाम के युवक के संपर्क में थी। युवक अक्सर अपनी बाइक से नैनीताल आता था और स्कूल के बाहर युवती से मुलाकात करता था। परिवार को इस संबंध के बारे में जानकारी तो थी, लेकिन उन्होंने इसे एक सामान्य मित्रता मानकर नजरअंदाज कर दिया था।

ना मिली घरवाली और ना बाहरवाली: फिरोजाबाद में CRPF जवान ने खुद उजाड़ा अपना घर, जानें पूरा मामला

बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप

महिला का आरोप है कि फैजान ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा लिया है। जब परिवार ने युवक के भाई से बात की, तो उसने मामले से पल्ला झाड़ लिया। इससे परिजनों को शक हुआ कि युवक का परिवार भी इस मामले में उसकी मदद कर रहा है।

सूचना मिलने पर मल्लीताल कोतवाली पुलिस तुरंत हरकत में आई। पुलिस ने परिजनों से बयान लेने के बाद तहरीर के आधार पर आरोपी फैजान फारुखी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 87 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

भीलवाड़ा में आबकारी विभाग ने की बड़ी छापेमारी, अवैध कच्ची बस्ती का काला सच किया उजागर

सीसीटीवी की हो रही जांच

एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि पुलिस ने युवती की तलाश के लिए टीम गठित कर दी है। युवती और आरोपी युवक के मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया संपर्कों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही युवती को सुरक्षित बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।

इधर, इस घटना के बाद इलाके में लोगों के बीच चर्चा का माहौल है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर युवती की तस्वीर साझा कर उसकी तलाश में मदद की अपील की है। परिजनों का कहना है कि वे बेटी की सकुशल वापसी की उम्मीद कर रहे हैं और पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 6 November 2025, 3:29 PM IST