Nainital: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हल्द्वानी BJP कार्यालय में जश्न

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देश भर में सभी जगह जश्न मनाया जा रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: विजय यादव
Updated : 7 May 2025, 6:03 PM IST
google-preferred

नैनीताल: पाकिस्तान पर भारत द्वारा किए गए सफल एयर स्ट्राइक 'ऑपरेशन सिंदूर' की उपलब्धि का जश्न आज हल्द्वानी स्थित भारतीय जनता पार्टी (BJP) कार्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष आयोजन में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, स्थानीय नेता, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आम नागरिकों की सहभागिता देखने को मिली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मंच से वक्ताओं ने भारतीय सेना के साहसिक पराक्रम और सरकार के मजबूत नेतृत्व की सराहना की।

उन्होंने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीतिगत स्पष्टता और सैन्य शक्ति का प्रतीक है। वक्ताओं ने यह भी कहा कि यह कार्रवाई न सिर्फ आतंकवादियों को स्पष्ट संदेश देती है, बल्कि देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए भारत की संकल्पशक्ति को भी उजागर करती है।

कार्यक्रम के दौरान पूरा माहौल देशभक्ति से सराबोर रहा। तिरंगे की थीम पर सजी सजावट, सेना और प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में लगाए गए पोस्टर-बैनर और 'वंदे मातरम्' व 'भारत माता की जय' जैसे नारों ने पूरे आयोजन को ऊर्जा और भावनात्मकता से भर दिया।

इस अवसर पर पार्टी नेताओं ने  भारतीय सेना के पराक्रम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ नेतृत्व क्षमता की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई भारत की सुरक्षा नीति में एक साहसिक कदम है, जिसने आतंकवाद के खिलाफ देश की सख्त भूमिका को स्पष्ट कर दिया है।

BJP पदाधिकारियों ने कहा कि यह जीत केवल एक सैन्य सफलता नहीं, बल्कि पूरे देश की सामूहिक भावना और एकता की जीत है। उन्होंने सेना के जवानों को सैल्यूट करते हुए कहा कि उनके त्याग और वीरता के कारण ही भारत आज गर्व से खड़ा है।

कार्यक्रम के अंत में ऑपरेशन की सफलता पर मिठाई वितरण किया गया, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने भाग लिया। उत्साहपूर्ण माहौल में समापन हुआ, जिसमें देशभक्ति गीतों और जयघोषों ने देश प्रेम की भावना को और प्रबल कर दिया।

कार्यक्रम के अंत में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर मिठाई वितरण का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं और आगंतुकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का समापन ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के गगनभेदी नारों के साथ हुआ।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 7 May 2025, 6:03 PM IST