नैनीताल में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद उसके पिता ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया। परिजन घटना की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग कर रहे हैं।

मृतका (फाइल फोटो)
Nainital: नैनीताल में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। मृतका के पिता का कहना है कि यह कोई हादसा नहीं है और उन्होंने ससुराल पक्ष पर बेटी की हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। घटना लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर, बिन्दुखत्ता की है।
नैनीताल का रहस्यमयी मंदिर, जिसके जल से मिलती है त्वचा रोगों में राहत
मृतका सीमा की शादी 2016 में रमेश कुनियाल से हुई थी और उनके दो छोटे बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी। दिनेश चंद्र भट्ट ने बताया कि करीब चार साल पहले घरेलू विवाद के कारण उनकी बेटी ने ससुराल पक्ष के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था।
पिता ने बताया कि उनके दामाद दो दिन पहले ही होटल लाइन में काम से घर लौटे थे। सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे उन्हें ससुराल से फोन आया कि उनकी बेटी को चक्कर आया और वह गिर गई है। उसे रुद्रपुर के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जब परिजन वहां पहुंचे तो सीमा का शव मॉर्च्यूरी में रखा हुआ था।
मनोज कुमार गुप्ता बने नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, 15वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली
दिनेश चंद्र भट्ट ने कहा कि सिर्फ चक्कर आने से किसी की मौत संभव नहीं है और बेटी के शरीर पर चोट के निशान देख कर उन्हें संदेह हुआ। उन्होंने मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम प्रक्रिया शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।