संदिग्ध हालात में विवाहिता ने फंदा लगाकर दी जान, परिजनों ने लगाए ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना के आरोप

जसपुर की लक्ष्मी नगर कॉलोनी में विवाहिता उपासना ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 7 August 2025, 12:41 PM IST
google-preferred

Jaspur: जसपुर के लक्ष्मीनगर कॉलोनी में एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगातार प्रताड़ित करने और मानसिक दबाव देने का आरोप लगाया है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।

लक्ष्मी नगर कॉलोनी निवासी डॉ. करतार सिंह ने बताया कि उनकी बेटी उपासना उर्फ अंशी (28) की शादी 27 अप्रैल 2024 को गाजियाबाद निवासी अंशु सिंह से हुई थी। बताते चलें कि शादी के कुछ ही महीनों बाद से उपासना को ससुराल में प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा था। आए दिन के झगड़ों से तंग आकर वह कुछ महीनों से मायके में ही रह रही थी।

मंगलवार को डॉ. करतार सिंह अपनी पत्नी के साथ किसी कार्यवश घर से बाहर गए थे, जबकि उनका बेटा परीक्षा देने देहरादून गया था। उस समय उपासना घर पर अकेली थी। बुधवार को जब परिजनों ने फोन पर उपासना से संपर्क करने की कोशिश की तो कोई जवाब नहीं मिला। काफी देर तक कॉल रिसीव न होने पर उन्हें चिंता हुई और वे तुरंत घर लौटे।

मिली जानकारी के अनुसार, घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था, जिससे शंका और बढ़ गई। पड़ोसी की मदद से ऊपर के रास्ते से कमरे में प्रवेश किया गया, जहां उपासना को पंखे से लटका पाया गया। यह दृश्य देखकर परिजनों के होश उड़ गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी जावेद मलिक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की। तहसीलदार शुभांगनी भी मौके पर मौजूद रहीं। बता दें कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

प्रभारी ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जाएगी। मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस घटना से पूरे मोहल्ले में गमगीन माहौल है। मृतका के परिजन बेसुध हैं और लगातार रो रहे हैं। मोहल्लेवासियों ने भी घटना को दुखद बताया और न्याय की मांग की है।

Location : 
  • Jaspur

Published : 
  • 7 August 2025, 12:41 PM IST