Site icon Hindi Dynamite News

लखीमपुर खीरी: सख्त पहरे में हुई नीट यूजी परीक्षा, डीएम-एसपी ने लिया परीक्षा केंद्रों का जायजा

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित नीट (यूजी)-2025 परीक्षा रविवार को जिले के सात परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा और सख्त निगरानी के बीच शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
लखीमपुर खीरी: सख्त पहरे में हुई नीट यूजी परीक्षा, डीएम-एसपी ने लिया परीक्षा केंद्रों का जायजा

लखीमपुर खीरी: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित नीट (यूजी)-2025 परीक्षा रविवार को जिले के सात परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा और सख्त निगरानी के बीच शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस दौरान बुलाए गए 3001 में से 2935 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए जबकि 66 ने गैर हाजिर रहकर परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा को सकुशल बनाने के लिए डीएम, एसपी, एडीएम, एएसपी समेत परीक्षा केंद्र मजिस्ट्रेट सतत भ्रमणशील रहकर परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहे। वही परीक्षा केंद्र मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर मुस्तैद रहे। परीक्षा के दौरान जिला प्रशासन ने व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कीं, जिससे परीक्षार्थियों को निर्बाध और निष्पक्ष वातावरण में परीक्षा देने का अवसर मिला।

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल व एसपी संकल्प शर्मा ने परीक्षा में भ्रमणशील रहकर जनपद खीरी में स्थित परीक्षा केंद्रों राजकीय इंटर कॉलेज, अब्दुल कलाम गर्ल्स इंटर कॉलेज, आर्यकन्या इंटर कॉलेज, गुरुनानक इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर परीक्षा को सकुशल एवं शुचितापूर्ण सम्पन्न कराने जरूरी निर्देश दिए। डीएम-एसपी ने परीक्षार्थियों हेतु भौतिक सुविधाओं/सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए सीसीटीवी कैमरों को चैक किया व संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

वही एडीएम संजय कुमार सिंह ने डीआईओएस डॉ महेंद्र प्रताप सिंह, सिटी कोऑर्डिनेटर/प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय आशीष कुमार दीक्षित के संग नीट (यूजी)- 2025 परीक्षा में भ्रमणशील रहकर परीक्षा केंद्रों (राजकीय पॉलीटेक्निक, वाईडी कॉलेज, भगवानदीन आर्यकन्या इंटर कॉलेज, गुरुनानक इण्टर कालेज, जीआईसी, अबुल कलाम आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज, डीएस कालेज) का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक, परीक्षा केंद्र मजिस्ट्रेट को परीक्षा में आयोग के शत प्रतिशत निर्देशों के अनुपालन के निर्देश दिए। वही परीक्षा केंद्र मजिस्ट्रेट ने भी अपने परीक्षा केंद्र पर सतर्क दृष्टि रखते हुए पूरी परीक्षा को सकुशल संपन्न कराया।

भीषण गर्मी का करना पड़ा सामना

परीक्षा के दौरान भीषण गर्मी एवं तपती सूर्य की किरणें छात्रों पर भारी पड़ रहा था। प्रवेश द्वार पर परीक्षा देने जा रही एक छात्र अचानक बेहोश होकर गिर पड़े जिसे मौके पर को सिटी एवं अन्य महिला पुलिसकर्मी उठाकर तुरंत पानी देकर उसे सुरक्षित परीक्षा कच्छ में भेजा। तपती गर्मी को देखते हुए कॉलेज में पेयजल की व्यवस्था की गई ताकि कोई भी परीक्षार्थी भीषण गर्मी में पानी से प्रभावित न होने पाए।

Exit mobile version