Site icon Hindi Dynamite News

हरिद्वार में कांवड़ यात्रा चरम पर, SSP परमेंद्र डोभाल ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक

हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के मद्देनज़र SSP परमेंद्र डोभाल ने कानून व्यवस्था की समीक्षा की। सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और पुलिस कर्मियों की तैनाती पर विशेष जोर दिया गया।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
हरिद्वार में कांवड़ यात्रा चरम पर, SSP परमेंद्र डोभाल ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक

Haridwar: हरिद्वार में सावन के महीने में जारी कावड़ यात्रा अपने चरम पर है। भारी भीड़ और बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए CCR भवन में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) परमेंद्र डोभाल ने की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बैठक में जिले के तमाम आला अधिकारियों, थाना प्रभारियों और सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने भाग लिया। बैठक में एसएसपी डोभाल ने वर्तमान व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा करते हुए आगामी रणनीति पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कावड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बता दें कि एसएसपी ने अधिकारियों को हिदायत दी कि भारी भीड़ के बावजूद संयम बनाए रखें और किसी भी स्थिति में श्रद्धालुओं के साथ शालीन व्यवहार सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पुलिस बल की जिम्मेदारी न केवल सुरक्षा देना है, बल्कि आने वाले कांवड़ियों को सुविधा और सुरक्षा का भरोसा भी दिलाना है।

इन विषयों पर हुई चर्चा
बैठक में भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक नियंत्रण, आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारियों और संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि CCTV निगरानी और कंट्रोल रूम की सतर्कता को और मजबूत किया जाए, ताकि हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा सके।

42 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
इस अवसर पर ड्यूटी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 42 पुलिसकर्मियों को एसएसपी परमेंद्र डोभाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इन पुलिसकर्मियों ने अपनी मेहनत, सतर्कता और संवेदनशीलता से कावड़ यात्रा में अनुकरणीय कार्य किया है, जिससे लाखों श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगम यात्रा का अनुभव मिला है।

पुलिस प्रशासन ने की अपील
बैठक में एसएसपी ने समस्त पुलिसकर्मियों और अधिकारियों से आह्वान किया कि वे आगे भी पूरे मनोयोग और कर्तव्यनिष्ठा से अपनी ड्यूटी निभाएं। श्रद्धालुओं की सेवा और सुरक्षा ही पुलिस प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्थानीय लोगों और व्यापारियों से भी सहयोग की अपील की ताकि यह पवित्र यात्रा निर्विघ्न और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

और अधिक पुलिस बल तैनात करने के आदेश
बैठक में यह भी तय किया गया कि आगामी दिनों में यात्रियों की भीड़ और बढ़ने की संभावना को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल और वॉलंटियर्स की भी तैनाती की जाएगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटने में कोई कठिनाई न हो।

Exit mobile version