Site icon Hindi Dynamite News

हल्द्वानी के रामलीला मैदान में ‘जय हिंद रैली’ का आयोजन, कांग्रेस ने दिया ये संदेश

उत्तराखंड के हल्द्वानी में हाथों में तिरंगा और 'जय हिंद' के नारों के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता रैली के लिए निकले, जिससे माहौल देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
हल्द्वानी के रामलीला मैदान में ‘जय हिंद रैली’ का आयोजन, कांग्रेस ने दिया ये संदेश

रामनगर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले और उसके जवाब में भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की वीरता को सम्मान देने के उद्देश्य से कांग्रेस पार्टी द्वारा हल्द्वानी के रामलीला मैदान में ‘जय हिंद रैली’ का आयोजन किया गया। इस रैली को सफल बनाने के लिए रामनगर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भारी जत्था रविवार सुबह वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में हल्द्वानी के लिए रवाना हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने रवाना होने से पहले संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि आज का दिन भारतीय सेना के उन वीर जवानों को सम्मानित करने का दिन है, जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को नष्ट कर कई आतंकियों का सफाया किया। उन्होंने कहा कि यह भारतीय सेना के पराक्रम और साहस का प्रतीक है और कांग्रेस पार्टी इस शौर्य को सलाम करती है।

रणजीत सिंह रावत ने कहा कि देश के लिए बलिदान देने वाले जवानों का सम्मान करना हर नागरिक का कर्तव्य है। आज की रैली देश के वीर सैनिकों के प्रति सम्मान और एकजुटता का प्रतीक है। हम सभी को भारतीय सेना के साथ खड़े होकर उनके बलिदान को सम्मानित करना चाहिए।”

उन्होंने यह भी बताया कि ‘जय हिंद रैली’ में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, सैंया प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी सहित कांग्रेस के सभी विधायक एवं वरिष्ठ नेता शामिल हो रहे हैं। रैली के माध्यम से कांग्रेस पार्टी देशभर में यह संदेश देना चाहती है कि जब बात राष्ट्रीय सुरक्षा और सैनिकों के सम्मान की हो, तो राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर एकता का प्रदर्शन किया जाना चाहिए।

रामनगर से रवाना हुए कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया। हाथों में तिरंगा और ‘जय हिंद’ के नारों के साथ कार्यकर्ता रैली के लिए निकले, जिससे माहौल देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया।

यह रैली न केवल भारतीय सेना को सम्मान देने का एक प्रयास है, बल्कि जनता के बीच देशभक्ति और एकजुटता का संदेश देने की एक मजबूत पहल भी मानी जा रही है।

Exit mobile version