नैनीताल में सड़क हादसे कम नहीं हो रहे हैं। नैनीताल–कालाढूंगी मार्ग पर रविवार शाम को बजून मोड़ के पास दो कारों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई जिससे 6 लोग घायल हो गए। जबकि 1 गंभीर हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

नैनीताल में भयानक सड़क हादसा
Nainital: नैनीताल–कालाढूंगी मार्ग पर रविवार शाम को बजून मोड़ के पास दो कारों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई जिससे 6 लोग घायल हो गए। जबकि 1 गंभीर हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार खतरनाक मोड़ पर दोनों कारों का नियंत्रण बिगड़ गया जिससे क्रेटा और स्विफ्ट आपस में भिड़ गईं, जिसमें छह लोग घायल हो गए। झारखंड निवासी पुष्पलता को गंभीर चोट आने पर डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर किया। वहीं यूपी निवासी गौतम बुद्ध को सिर में गहरी चोट लगने पर सीटी स्कैन के लिए भेजा गया। अन्य घायलों का इलाज बीडी पांडे अस्पताल में जारी है।
जानकारी के अनुसार दुर्घटना में झारखंड निवासी पुष्पलता गंभीर रूप से घायल हो गईं। बताया गया कि वह कार से उतरकर सड़क किनारे उल्टी कर रही थीं, तभी पलटी हुई कार उनके ऊपर आ गिरी। अन्य पर्यटक भी इस दुर्घटना में चोटिल हुए हैं। अचानक हुई इस घटना से वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई और कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ।
हादसे में घायल मनोज कुमार ने बताया कि वे नैनीताल घूमकर लौट रहे थे, तभी अचानक यह हादसा हो गया।
हादसे में क्षतिग्रस्त कार
पुलिस ने बताया कि फिलहाल सभी घायलों का उपचार जारी है और पुलिस ने वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बजून मोड़ पर पहले भी कई हादसे हो चुके हैं और यहां सुरक्षा इंतज़ाम मजबूत किए जाने की जरूरत है।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों और राहगीरों ने घायलों को वाहनों से बाहर निकाला। 108 एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को बीडी पांडे जिला चिकित्सालय नैनीताल पहुंचाया गया। अन्य घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है।
स्थानीयों ने बताया कि नैनीताल-कालाढूंगी मार्ग पर लगातार बढ़ रहे यातायात और सड़क किनारे वाहनों के खड़े रहने से दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। पर्वतीय सड़कों पर थोड़ी सी असावधानी भी गंभीर परिणाम ला सकती है।