Haridwar: हरीश रावत से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, रानीपुर क्षेत्र की गिनाई समस्याएं

रानीपुर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को हरीश रावत से उनके आवास पर मुलाकात की।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 29 June 2025, 8:29 PM IST

हरिद्वार (रानीपुर): रानीपुर विधानसभा क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं में आ रही बाधाओं और विकास कार्यों में हो रही देरी को लेकर रविवार को कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत से उनके राजकीय आवास पर भेंट की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजवीर चौहान ने किया।

जानकारी के अनुसार मुलाकात के दौरान प्रतिनिधियों ने रानीपुर क्षेत्र की जलभराव, बिजली आपूर्ति की अनियमितता, जर्जर सड़कों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की दुर्दशा जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि वर्षा के मौसम में कई वार्डों में जल निकासी की व्यवस्था इतनी खराब है कि आमजन को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है।

राजवीर चौहान ने कहा कि “बारिश के समय जलभराव के कारण बुजुर्गों और बच्चों को विशेष कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। वहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति के चलते आकस्मिक मामलों में समय पर इलाज न मिल पाने का खतरा बढ़ जाता है।”

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वह शीघ्र ही सचिवालय और संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने कहा, “जनहित के मामलों में कांग्रेस हमेशा जनता के साथ खड़ी रही है और आगे भी रहेगी।”

उन्होंने कहा कि उनके लिए जनहित सर्वोपरि है और जनता के सरोकार से जुडे़ हैं। रावत ने कहा कि जन समस्याओं का समाधान सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।

बैठक में कांग्रेस प्रदेश सचिव बीएस तेजयान, क्षेत्रीय नेता जुनैद खान, दुर्गेश मृत्युंजय पांडेय, अरुण शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने अपने-अपने वार्ड और गांवों की समस्याओं को सामने रखा और रानीपुर के समग्र विकास के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।

राजवीर चौहान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह मुलाकात कांग्रेस की जनहित के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है और यह पहल क्षेत्र की राजनीतिक सक्रियता में नई ऊर्जा लाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रशासनिक अमला शीघ्र ही समाधान की दिशा में कार्य शुरू करेगा।

बैठक का समापन ‘जनहित सर्वोपरि’ के उद्घोष के साथ हुआ और सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर विकास की गति को तेज करने का संकल्प लिया।

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 29 June 2025, 8:29 PM IST