Site icon Hindi Dynamite News

हरिद्वार: सिडकुल में ऑल ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बहादराबाद इंडस्ट्रियल एरिया के सिडकुल क्षेत्र में ऑल ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
हरिद्वार: सिडकुल में ऑल ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

हरिद्वार: स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बहादराबाद इंडस्ट्रियल एरिया के सिडकुल क्षेत्र में ऑल ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस की महत्ता को याद करते हुए ट्रांसपोर्ट सेक्टर से जुड़े मुद्दों को सामने रखना था।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता ऑल ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हाजी मुस्तफा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ज्वालापुर विधायक इंजीनियर रवि बहादुर ने तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। झंडारोहण के बाद सभी ने राष्ट्रगान गाया और देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में यूनियन के सदस्य, वाहन मालिक, चालक और परिचालक मौजूद रहे। पूरे आयोजन स्थल को तिरंगे के रंगों से सजाया गया था और माहौल देशभक्ति के गीतों से गूंजता रहा।

इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हाजी मुस्तफा ने कहा कि ट्रांसपोर्ट बिजनेस का देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान है, लेकिन सरकार इस क्षेत्र की समस्याओं पर गंभीरता से ध्यान नहीं दे रही है।

उन्होंने हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में ट्रकों और अन्य वाणिज्यिक वाहनों के लिए पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने की मांग रखी। साथ ही, ड्राइवरों के लिए सुलभ शौचालय और बुनियादी सुविधाओं की आवश्यकता पर जोर दिया।

हाजी मुस्तफा ने आगे कहा कि ट्रांसपोर्ट सेक्टर कई चुनौतियों से जूझ रहा है। उन्होंने गाड़ियों की वैधता (Fitness और Permit) से जुड़े जटिल नियमों और बढ़ते टोल टैक्स को लेकर भी सवाल उठाए।

उनका कहना था कि सरकार को ऐसे नियम बनाने चाहिए जो ड्राइवरों और ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों के लिए सहज और व्यावहारिक हों, ताकि वे बिना अतिरिक्त आर्थिक बोझ के अपना कार्य सुचारू रूप से कर सकें।

मुख्य अतिथि इंजीनियर रवि बहादुर ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का उत्साह बढ़ाया और कहा कि देश की प्रगति में ट्रांसपोर्ट सेक्टर की भूमिका बेहद अहम है।

उन्होंने आश्वासन दिया कि वे विधानसभा और संबंधित विभागों में इन मांगों को मजबूती से उठाएंगे।

कार्यक्रम के अंत में देश की एकता, अखंडता और विकास के लिए सभी ने मिलकर योगदान देने का संकल्प लिया। इस आयोजन ने न केवल स्वतंत्रता दिवस की गरिमा को बढ़ाया, बल्कि ट्रांसपोर्ट सेक्टर की आवाज को भी बुलंद किया।

Exit mobile version