Site icon Hindi Dynamite News

Haldwani News: हल्द्वानी में सुरक्षा को लेकर फ्लैग मार्च, सीओ सिटी नितिन लोहनी ने कही ये बड़ी बात

भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीजफायर के उल्लंघन के बाद देशभर में सतर्कता का माहौल है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Haldwani News:  हल्द्वानी में सुरक्षा को लेकर फ्लैग मार्च, सीओ सिटी नितिन लोहनी ने कही ये बड़ी बात

 हल्द्वानी:  भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीजफायर के उल्लंघन के बाद देशभर में सतर्कता का माहौल है। इसी के मद्देनज़र हल्द्वानी शहर में भी सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है। शनिवार देर रात पुलिस और सेना के जवानों ने शहर के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला, जिससे आम जनता में सुरक्षा की भावना बनी रहे और किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचा जा सके।

प्रशासन का सहयोग करने की अपील

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  यह फ्लैग मार्च हल्द्वानी के प्रमुख बाजारों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, गोविंदनगर, तिकोनिया और अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से होकर गुज़रा। इस दौरान आम लोगों से शांति बनाए रखने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई।

स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे सीओ सिटी नितिन लोहनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “देश के सीमावर्ती इलाकों में हमारे जांबाज़ जवान पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात हैं। वहीं, शहर की आंतरिक सुरक्षा की ज़िम्मेदारी हमारी पुलिस बखूबी निभा रही है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं।”

हल्द्वानी पूरी तरह से सुरक्षित

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, “हम जनता से अपील करते हैं कि अफवाहों पर ध्यान न दें। हल्द्वानी पूरी तरह से सुरक्षित है। हमारी सेना और पुलिस दोनों किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम हैं। अगर कोई दुश्मन देश की तरफ आंख उठाएगा, तो उसे करारा जवाब मिलेगा। हमें देश की सुरक्षा पर पूरा भरोसा है।”

प्रशासन पर विश्वास बनाए रखें

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  नितिन लोहनी ने यह भी कहा कि सतर्कता के साथ-साथ आत्मविश्वास भी ज़रूरी है। वर्तमान परिस्थितियों में देश की जनता का सहयोग सबसे अहम है, क्योंकि पुलिस और सेना तभी प्रभावी ढंग से काम कर सकती है जब आम नागरिक अफवाहों से दूर रहकर प्रशासन पर विश्वास बनाए रखें।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, फ्लैग मार्च के जरिए एक संदेश साफ़ तौर पर जनता तक पहुँचाया गया है – हल्द्वानी ही नहीं, देश का हर कोना सतर्क है, एकजुट है, और आत्मबल से भरा हुआ है।

Exit mobile version