Dehradun News: एटन बाग में चौपाल का आयोजन, अधिकारियों ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

पाल लगाई गई। क्रीड़ा अधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और समाधान का आश्वासन दिया। प्रधान और ग्रामीणों ने समस्याओं को रखा, अधिकारी ने शीघ्र समाधान का भरोसा जताया।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 30 August 2025, 4:56 PM IST
google-preferred

Dehradun: ग्राम पंचायत एटन बाग में हाल ही में सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम के तहत एक चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल में जिला क्रीड़ा अधिकारी समेत अन्य अधिकारी भी पहुंचे। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के प्रधान और स्थानीय नागरिकों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के सामने रखीं।

अधिकारियों ने सुनी समस्याएं

इस मौके पर क्रीड़ा अधिकारी ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनी और उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार जनता के हित में हमेशा काम करती है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत वह खुद गाँव में आकर जन समस्याओं को जानने और उनका समाधान करने के लिए तत्पर हैं। अधिकारियों ने ग्राम पंचायत के लोगों को यह भरोसा दिलाया कि उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों का शीघ्र समाधान किया जाएगा।

Dehradun: डोईवाला में ब्लॉक प्रमुख समेत पंचायत सदस्यों ने ली शपथ

प्रधान और ग्रामीणों ने मुख्यत: सड़क, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं से संबंधित समस्याएं उठाई। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं के समाधान से न सिर्फ गांव का विकास होगा, बल्कि लोगों की जिंदगी में भी सुधार आएगा।

जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान

क्रीड़ा अधिकारी ने कहा, हमारे लिए यह बहुत गर्व की बात है कि हम इस कार्यक्रम के तहत सीधे जनता से जुड़ कर उनके मुद्दों को जान पा रहे हैं। हमारी प्राथमिकता यही है कि जितनी जल्दी हो सके समस्याओं का समाधान किया जाए।" उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि प्रशासन इस दिशा में गंभीरता से काम कर रहा है और उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों को प्राथमिकता दी जाएगी।

अधिकारियों ने चौपाल करने का बड़ा फायदका

कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने यह भी बताया कि यह चौपाल जनसहभागिता को बढ़ावा देने का एक प्रभावी तरीका है, जिससे लोग सीधे तौर पर प्रशासन से संवाद कर सकते हैं और अपनी समस्याओं को सुलझाने में मदद प्राप्त कर सकते हैं।

Dehradun News: हनोल में आस्था और परंपरा का संगम, जांगड़ा पर्व में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

लोगों ने की कार्यक्रम की सराहना

आखिरकार, ग्राम पंचायत के लोगों ने इस तरह के कार्यक्रमों की सराहना की और आशा व्यक्त की कि प्रशासन उन्हें जल्द ही राहत प्रदान करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज में जागरूकता और सकारात्मक बदलाव लाने में मदद मिलेगी।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 30 August 2025, 4:56 PM IST