फतेहपुर जिले में एक खेत के कुएं से अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। किसान की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला।

कुएं से अज्ञात युवक का शव बरामद
Fatehpur: फतेहपुर जिले में एक खेत के कुएं से अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। किसान की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला। ग्रामीणों ने युवक की हत्या कर शव कुएं में फेंके जाने की आशंका जताई है।
घटना थरियांव थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कला गांव की है। गांव निवासी जुल्फिकार अली उर्फ बउवा के खेत में बने कुएं से दुर्गंध आने पर खेत मालिक ने अंदर झांककर देखा। कुएं के पानी में एक युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को सूचना दी।
Gorakhpur Crime News: फाइनेंस कंपनी के खजाने से लाखों की धोखाधड़ी, मैनेजर–कैशियर फरार
शव मिलने की खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर थरियांव थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकलवाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार, कुएं में पानी में पड़े रहने के कारण शव फूल गया था। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि शव करीब पांच दिन पुराना प्रतीत हो रहा है और मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष के आसपास है।
मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव की फोटो सोशल मीडिया पर जारी कर शिनाख्त का प्रयास शुरू कर दिया है। साथ ही आसपास के जिलों के थानों से भी संपर्क कर जानकारी जुटाई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।