Dehradun News: कालूवाला में सांस्कृतिक रंगों के बीच नए साल का स्वागत, लोकनृत्य और गीतों ने बांधा समां

डोईवाला के कालूवाला ग्राम सभा में युवक और महिला मंगल दल की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकगीत, नृत्य और स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियों से नए साल का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने संस्कृति संरक्षण पर जोर दिया।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 1 January 2026, 12:54 PM IST

Dehradun: डोईवाला क्षेत्र के कालूवाला ग्राम सभा में युवक और महिला मंगल दल की ओर से आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से नए साल का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर युवाओं और स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरे कार्यक्रम में लोकसंस्कृति, उत्साह और सामाजिक एकता की झलक साफ दिखाई दी।

लोकगीत और नृत्य ने बांधा समां

आयोजित कार्यक्रम में गढ़वाली लोकगीतों और पारंपरिक नृत्यों की प्रस्तुतियों ने विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। राज्य की समृद्ध संस्कृति पर आधारित नृत्य-नाटिकाओं और गीतों ने दर्शकों को अपनी जड़ों से जोड़ने का संदेश दिया। बच्चों और युवाओं की प्रस्तुतियों को ग्रामीणों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा।

स्कूली बच्चों की प्रस्तुति ने जीता दिल

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां खास रहीं। आत्मविश्वास और कला कौशल से भरी इन प्रस्तुतियों ने यह साबित किया कि गांवों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें सही मंच की आवश्यकता है। बच्चों की प्रस्तुति पर अभिभावकों और अतिथियों ने उत्साहवर्धन किया।

देहरादून: डोईवाला में अभद्र टिप्पणी को लेकर भड़का सिख समाज, की ये मांग

मुख्य अतिथि ने की पहल की सराहना

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बृजभूषण गैरोला ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम युवाओं और बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का उचित मंच प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि गांव की एकता और अखंडता बनाए रखने में भी इस तरह के आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं।

संस्कृति से जुड़े रहने की अपील

कार्यक्रम में मौजूद राज्य मंत्री सुभाष बढ़तवाल ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति और परंपराओं से जुड़े रहने के लिए समय-समय पर ऐसे आयोजनों का आयोजन करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आधुनिकता के दौर में भी लोकसंस्कृति को जीवित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम में लोगों की भीड़

प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया सम्मानित

आयोजन समिति से जुड़े और क्षेत्र पंचायत सदस्य पंकज रावत ने जानकारी दी कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ 25 दिसंबर को आयोजित दौड़ प्रतियोगिता और अन्य खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी मंच पर सम्मानित किया गया। विजेताओं को पुरस्कार देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया, जिससे युवाओं में खेल और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित हो।

ग्रामीणों की रही उत्साहपूर्ण भागीदारी

कार्यक्रम में कालूवाला और आसपास के गांवों के लोगों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही। ग्रामीणों ने पूरे कार्यक्रम के दौरान अनुशासन और उत्साह के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया। आयोजन को सफल बनाने में युवक और महिला मंगल दल के सदस्यों की सक्रिय भूमिका रही।

आयोजन में गणमान्य लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर राजकुमार, राज प्रताप बस्सी, भारत नेगी सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सभी ने कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इसे गांव की सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करने वाला आयोजन बताया।

Dehradun: डोईवाला में भालू ने महिला पर किया हमला, जालीग्रांट में भर्ती, इलाके में दहशत

सामाजिक एकता का संदेश

कालूवाला में आयोजित यह सांस्कृतिक कार्यक्रम केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसने सामाजिक एकता, सांस्कृतिक संरक्षण और युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का मजबूत संदेश भी दिया। नए साल की शुरुआत इस तरह के सकारात्मक और सांस्कृतिक वातावरण में होना ग्रामीणों के लिए विशेष अनुभव रहा।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 1 January 2026, 12:54 PM IST