

नगर क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में डोईवाला नगर पालिका ने एक और अहम कदम उठाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
डोईवाला में स्वच्छता को मिलेगी नई रफ्तार
डोईवाला : उत्तराखंड के डोईवाला को नया स्वरूप बनाने की तैयारी की जा रही है। जहां इसी कड़ी में नगर क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में डोईवाला नगर पालिका ने एक और अहम कदम उठाया है। पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने सोमवार को स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए 10 नए कूड़ा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस अवसर पर पूजा-अर्चना कर विधिवत शुभारंभ किया गया। अब नगर पालिका के पास कुल 20 कूड़ा वाहन हो गए हैं, जिससे हर वार्ड में एक वाहन तैनात किया जा सकेगा।
पालिकाध्यक्ष नेगी ने कहा कि सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड की पहली बैठक में ही कूड़ा वाहन खरीदने का प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसे अब लागू कर दिया गया है। उन्होंने अधिकारियों को नगर क्षेत्र में गीला व सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्र करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए।
उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रशासन ही नहीं बल्कि आम नागरिकों को भी स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनना चाहिए, तभी डोईवाला को कूड़ा मुक्त बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी कूड़ा वाहनों को ढककर शहर में चलाया जाना चाहिए, ताकि उड़ते कूड़े के कारण कूड़ा न फैले। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने कहा कि इन नए वाहनों के माध्यम से घर-घर से कूड़ा एकत्र करने में और अधिक सुविधा होगी। इससे कूड़ा प्रबंधन व्यवस्था और मजबूत होगी।
इस मौके पर नगर पालिका के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। इनमें पार्षद ईश्वर रोथाण, मुख्य सफाई निरीक्षक सचिन रावत, पार्षद सुरेश सैनी, विनीत राजपूत, सुरेंद्र लोधी, अवतार सिंह सैनी, अनुज कालरा, अमित सैनी, टीआई रवींद्र पंवार, लेखाकार सतीश चमोली, कनिष्ठ अभियंता अखिलेश खंडूरी, अश्वनी कुमार, सफाई पर्यवेक्षक सुरेंद्र कुमार और नीरज कुमार शामिल थे।
डोईवाला के नए स्वरूप के बाद इसके विकास को गति मिलेगी। जिसके चलते ही लोगों का भी काफी फायदा होगा। जगह-जगह कूड़ा फेंकने से लोगों को छुट्टी मिलेगी।
No related posts found.