Chamoli: जोशीमठ में छाया भालुओं का आतंक, पालतू जानवरों पर किया हमला

चमोली के जोशीमठ में इन दिनों भालुओं ने आतंक मचा रखा है। भालुओं की रिहायशी इलाके में आवाजाही बढ़ गई है जिससे क्षेत्र में लोग दहशत में है। गत एक हफ्ते पहले भालू ने क्षेत्र में एक महिला को हमला कर घायल कर दिया था। जिससे लोग अपने जरूरी कार्यों के लिए बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 30 October 2025, 2:03 PM IST
google-preferred

Chamoli: जनपद के जोशीमठ क्षेत्र में इन दिनों भालुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते कुछ दिनों से ग्रामीण इलाकों में भालुओं की सक्रियता बढ़ने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ताजा मामला नोग क्षेत्र का है, जहां ग्रामीणों ने बुधवार देर रात एक विशाल भालू को घूमते हुए देखा। इस खबर से गांव में दहशत का माहौल है।

ग्रामीणों ने बताया कि भालू गाँव के पास खेतों और मकानों के आसपास घूमता नजर आया। अचानक भालू को देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कई लोगों ने अपने घरों के दरवाजे-खिड़कियाँ बंद कर लीं और पूरी रात भय के साए में गुजारी। कुछ ग्रामीणों ने मोबाइल में भालू की तस्वीरें और वीडियो भी कैद किए, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

Uttarakhand: रुद्रप्रयाग में 5 दिवसीय सहकारिता मेले का शुभारंभ, स्थानीय उत्पादों को मिलेगा बाजार

स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ हफ्तों से क्षेत्र के जंगलों और गांवों के बीच भालुओं की आवाजाही बढ़ गई है। कई बार ये जंगली जानवर पशुओं पर हमला कर चुके हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करने की मांग की है।

यह पहली घटना नहीं

ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी भालू ने एक गाय को अपना निवाला बनाया था। इन घटनाओं के कारण गांव में भय का माहौल बना हुआ है। गाड़ी गांव की ग्राम प्रधान मंदोधरी देवी ने वन विभाग से तुरंत नुकसान का आकलन करने और प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग की है।

साथ ही उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए गांव में सुरक्षा गश्त बढ़ाने की भी अपील की। ग्रामीणों का कहना है कि यदि वन विभाग समय रहते कार्रवाई नहीं करता है, तो भालू से होने वाले नुकसान की घटनाएं और बढ़ सकती हैं।

इस बीच, वन विभाग की टीम ने नोग क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि भालू संभवतः ठंड बढ़ने के कारण भोजन की तलाश में बस्तियों की ओर आ रहे है।

घास लाना पड़ा भारी: चमोली में भालू ने दंपती पर किया हमला, एक की मौत

क्षेत्र में वनकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। वन कर्मी रात को भी गश्त करेंगे। वन कर्मियों ने सोमवार सुबह छह राउंड हवाई फायर भी किया। उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिए 42-42 हजार की आर्थिक मदद दी गई है।

बढ़ता टकराव

यह घटनाएं जंगलों के घटने और मानव बस्तियों के विस्तार के कारण जंगली जानवरों और इंसानों के बीच बढ़ते टकराव को उजागर करती हैं।

 

 

 

Location : 
  • Chamoli

Published : 
  • 30 October 2025, 2:03 PM IST