Site icon Hindi Dynamite News

Uttarakhand News: उधमसिंह नगर में खून-खराबा, पानी लगाने के विवाद में युवक की हत्या

उधमसिंह नगर के सैंजनी गांव में खेत में पानी देने को लेकर हुए विवाद में सुरजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रारंभिक जांच में चुनावी रंजिश की आशंका है। गांव में तनाव, पुलिस जांच जारी है।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Uttarakhand News: उधमसिंह नगर में खून-खराबा, पानी लगाने के विवाद में युवक की हत्या

Sitarganj: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद के सैंजनी गांव में मंगलवार शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब खेत में पानी लगाने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बता दें कि मृतक की पहचान 25 वर्षीय सुरजीत सिंह राणा पुत्र धीर सिंह राणा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे पुरानी चुनावी रंजिश की आशंका जताई जा रही है।

ये है पूरा मामला
मामले की जानकारी के अनुसार सुरजीत सिंह मंगलवार की शाम अपने खेत में पानी दे रहा था। इसी दौरान पड़ोसी से खेत की तारबंदी को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि पड़ोसी ने आवेश में आकर तमंचे से सुरजीत पर गोली चला दी। गोली लगते ही सुरजीत की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद गांव में अफरातफरी मच गई और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।

पोस्मार्टम के लिए भेजा शव
सूचना मिलने पर सरकड़ा चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह बिष्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि खेत में पानी देने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ और इसी में आरोपी ने फायरिंग कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

आरोपी पर पहले भी दर्ज हैं अपहरण के मामले
बताया जा रहा है कि हत्या का आरोपी पहले भी एक अपहरण के मामले में जेल जा चुका है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही नानकमत्ता के पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा सरकारी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता का भरोसा भी दिया।

गांव में तनाव का माहौल
पुलिस ने हत्या की वजह की जांच शुरू कर दी है। हालांकि स्थानीय लोगों में चर्चा है कि यह हत्या व्यक्तिगत रंजिश या चुनावी दुश्मनी के चलते की गई है। गांव में तनाव का माहौल है, लेकिन स्थिति को नियंत्रण में बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस की तैनाती की गई है। फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। गांव में शोक की लहर है और पीड़ित परिवार सदमे में है।

Exit mobile version