नैनीताल की सड़कों पर फिल्मी जैसा सीन देखने को मिला, पत्नी ने पति को प्रेमिका संग रंगे हाथ पकड़ा, खूब हुआ हंगामा

नैनीताल के गांधी चौक पर सोमवार दोपहर पत्नी ने पति को प्रेमिका के साथ कार में रंगे हाथ पकड़ लिया। गुस्से में पत्नी ने कार का शीशा तोड़ा और हंगामा मच गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश देने के बाद छोड़ दिया। पत्नी को देखकर पति और प्रेमिका दोनों घबरा गए।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 30 December 2025, 2:32 PM IST

Nainital: नैनीताल में एक ऐसा सीन देखने को मिला जिसको देख राहगीर भी हैरान हो गए। मामला किसी फिल्मी कहानी जैसा था—पति अपनी प्रेमिका के साथ घूमने नैनीताल आया और अचानक पत्नी वहां आ पहुंची और उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। देखते ही देखते तल्लीताल का गांधी चौक विवाद का मैदान बन गया।

पुलिस की जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद निवासी पति ने अपनी पत्नी से छुपकर प्रेमिका के साथ नैनीताल घूमने का प्लान बनाया और उसको लेकर पहुंच गया। लेकिन पत्नी को इसकी जानकारी मिली तो वह अपने परिजनों के साथ सीधे नैनीताल पहुंच गई। दोपहर के समय गांधी चौक पर पत्नी ने अपनी कार में पति और प्रेमिका को एक साथ देखा।

Nainital: रामनगर में युवक की बर्बरता से पिटाई करने और तमंचा तानने के 3 आरोपी गिरफ्तार

पत्नी को देखकर पति और प्रेमिका दोनों घबरा गए। पत्नी ने उन्हें कार से बाहर आने को कहा, लेकिन पति ने बाहर आने से इनकार कर दिया। गुस्से में पत्नी और उसके परिजनों ने कार का शीशा तोड़ दिया। इसी दौरान प्रेमिका किसी तरह कार से उतरकर भाग गई।

Nainital: रामनगर में युवक की बर्बरता से पिटाई करने और तमंचा तानने के 3 आरोपी गिरफ्तार

हंगामे की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कर चौकी ले आई। चौकी में पत्नी ने पति पर दूसरी महिला से संबंध रखने और मारपीट का आरोप लगाया। वहीं पति ने पत्नी और उसके परिजनों पर हमला करने का आरोप लगाते हुए बताया कि उनके बीच तलाक का मामला पहले से अदालत में चल रहा है।

पत्नी और उसके परिजन प्रेमिका को बुलाने पर अड़े रहे, लेकिन पति के कई फोन करने के बावजूद वह चौकी नहीं पहुंची।

तल्लीताल थाने के एसओ मनोज नयाल ने बताया कि पति-पत्नी के बीच पहले से विवाद चल रहा था। पुलिस ने दोनों को समझाने के बाद छोड़ दिया

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 30 December 2025, 2:32 PM IST