

नदी में अचानक जलस्तर इतना ज्यादा बढ़ गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नदी में फंसे युवक-युवती
रुद्रप्रयाग: बरसात के मौसम में बढ़ते खतरे के बीच रुद्रप्रयाग जिले में एक साहसी रेस्क्यू अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। सौड़ी क्षेत्र में नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से एक युवक और एक युवती नदी के बीच में फंस गए थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, सूचना मिलते ही थाना अगस्त्यमुनि पुलिस और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने तत्परता से मोर्चा संभालते हुए दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
नदी में अचानक बढ़ गया जलस्तर
जानकारी के अनुसार, नदी के बीचोंबीच फंसे युवाओं के साथ कुल चार लोगों का ग्रुप फतेहपुर (हरियाणा) और दिल्ली से यात्रा पर आया हुआ था। पूछताछ में युवक और युवती ने बताया कि वे पानी भरने नदी की ओर गए थे, उस समय नदी का जलस्तर बहुत कम था। लेकिन कुछ ही समय में पानी अचानक बढ़ गया और दोनों बीच नदी में फंस गए। उन्होंने पत्थरों पर खड़े होकर खुद को सुरक्षित रखा।
थाना अगस्त्यमुनि और एसडीआरएफ ने किया साहसी रेस्क्यू
थानाध्यक्ष महेश रावत के नेतृत्व में पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने परिस्थिति का आंकलन कर संयुक्त प्रयास से दोनों युवाओं को सुरक्षित बाहर निकाला। इस साहसी रेस्क्यू के बाद मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों व वरिष्ठ नागरिकों ने राहत की सांस ली।
रेस्क्यू किए गए लोग
1. काजल शर्मा, पुत्री दौलत राम, निवासी फतेहपुर, फरीदाबाद, हरियाणा (उम्र: 21 वर्ष)
2. आकाश कुमार, पुत्र शंकर पौदार, निवासी प्रेमनगर, किराड़ी, सुलेमान नगर, दिल्ली (उम्र: 26 वर्ष)
जान जोखिम में डालने पर चालानी कार्रवाई
रेस्क्यू के बाद पुलिस द्वारा चारों यात्रियों को बरसात के मौसम में पहाड़ी नदियों के खतरों से अवगत कराया गया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि ऊपरी क्षेत्रों में बारिश होने से निचले इलाकों की नदियों में जलस्तर अचानक बढ़ सकता है, जो जानलेवा साबित हो सकता है। स्वयं का जीवन खतरे में डालने तथा बिना स्थानीय जानकारी के नदी में उतरने के कारण सभी यात्रियों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की गई। इसके पश्चात उन्हें उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
पहाड़ी क्षेत्रों में नदियों से रखें दूरी
पुलिस और प्रशासन ने सभी पर्यटकों से अपील की है कि बरसात के मौसम में पहाड़ी नदियों और नालों से दूर रहें और स्थानीय सलाह का अनिवार्य रूप से पालन करें। थोड़ी सी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है।