Site icon Hindi Dynamite News

प्रेमी के साथ रंगरलियां मना रही थी बीवी! पति पहुंचा तो होटल से हाईवे तक बिना कपड़ों के लगाई दौड़

हापुड़ में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ होटल में मौजूदगी के दौरान अचानक नग्न होकर हाईवे तक दौड़ लगाई, जब उसके परिजन पहुंच गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी युवक खेतों में छिपता नजर आ रहा है। महिला ने आरोपी के खिलाफ छेड़खानी और वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
प्रेमी के साथ रंगरलियां मना रही थी बीवी! पति पहुंचा तो होटल से हाईवे तक बिना कपड़ों के लगाई दौड़

Hapur News: हापुड़ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक युवक अपने प्रेमिका के साथ एक होटल में मौजूद था। तभी उसकी प्रेमिका का पति और परिवार वाले अचानक पहुंच गए। घटना के दौरान युवक ने बिना कपड़ों के ही भाग गया। बताया जा रहा है कि आरोपी होटल से भागते हुए बिना कपड़ों के हाईवे तक पहुंच गया। प्रेमी ने करीब 200 मीटर की दौड़ बिना कपड़ों के लगाई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।

कैसे शुरू हुआ मामला

गुरुवार दोपहर की यह घटना गढ़ चौपला के एक मोहल्ले में हुई, जहां रहने वाली महिला का अपने पति से विवाद चल रहा था। महिला का आरोप है कि उसका पति उससे शक करता है कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ अवैध संबंध है। इसी तनाव के बीच महिला अपने प्रेमी के साथ सिंभावली क्षेत्र के एक होटल पहुंची।

पति पहुंचा होटल

जैसे ही इसकी खबर उसके पति और ससुराल पक्ष के लोगों को लगी वे तुरंत ही वहां पहुंच गए। जब पति ने होटल का कमरा खोला तो अंदर का मंजर देखकर उनके होश उड़ गए। कमरे में महिला अपने प्रेमी के साथ बिस्तर पर बिना कपडों के लेटी हुई थी।

प्रेमी नग्न अवस्था में ही दौड़ पड़ा

महिला इस दौरान बाथरूम में घुस गई। वहीं, उसका प्रेमी दानिश वहां से भागने लगा। महिला के पति ने दानिश को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी तरीके से भागने में कामयाब रहा। प्रेमी दानिश नग्न अवस्था में होटल के कमरे से निकलकर सीढ़ियों से उतरते हुए हाईवे की ओर दौड़ पड़ा।

महिला ने ही करवाया मुकदमा दर्ज

इस दौरान आरोपी युवक हाईवे के सर्विस रोड से होकर खेतों की तरफ भाग गया। उसके नग्न अवस्था में भागने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें राहगीर भी हैरान हैं। महिला का आरोप है कि आरोपी युवक ने शादी का झांसा देकर उससे छेड़खानी की और घटना का वीडियो भी बना लिया।

आरोपी की तलाश शुरू

महिला ने तुरंत ही थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि आरोपी युवक का नाम दानिश है, जो थाना गढ़मुक्तेश्वर के काली मंदिर के पास का रहने वाला है। महिला का आरोप है कि उसे बहला-फुसलाकर होटल ले गया और वहां उससे अश्लील हरकतें कीं। शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग गया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

 

Exit mobile version