

पति-पत्नी के बीच मामूली कहासुनी के बाद बात मारपीट तक आ गई। पत्नी ने अपने मायके से 7-8 बदमाश बुला लिए थे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास खबर
बीवी ने पति को पिटवाया
बागपत: जिले के थाना सिंघावली क्षेत्र के डोला गांव में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें एक महिला ने अपने पति पर हमला करने के लिए अपने मायके से 7-8 लोगों को बुलाया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कई लोग एक युवक पर हमला कर रहे हैं, जबकि महिला खड़ी होकर इस पूरी घटना को देख रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक रोहित ने बताया कि घटना के दिन शाम को उसकी पत्नी से मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। दोनों के बीच हुई इस छोटी सी बहस के बाद रात में उसकी पत्नी ने अपने मायके से अपने परिजनों को बुलाया। जब ये लोग घर पहुंचे तो उन्होंने उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। बताया जाता है कि इस मारपीट में रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत ही पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिलाना ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
सीसीटीवी फुटेज में हुआ खुलासा
फुटेज में दिख रहा है कि महिला अपने परिजनों के साथ मिलकर अपने पति पर हमला कर रही है। कई लोग मिलकर रोहित को पटक-पटक कर मार रहे हैं। इस दौरान महिला स्वयं भी पास में खड़ी है और घटना का मूक दर्शक बनकर देख रही है। यह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
अब पुलिस क्या एक्शन लेगी?
बागपत के एडिशनल एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।