Crime News: मानसिक प्रताड़ना ने ली जान, पति की आत्महत्या में पत्नी समेत 6 पर केस, जानें पूरा मामला

हरदोई में विनय श्रीवास्तव ने ससुराल पक्ष की धमकियों और पत्नी द्वारा दूसरी शादी कराए जाने से आहत होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पत्नी सेजल को गिरफ्तार किया है और छह पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 3 August 2025, 8:59 AM IST
google-preferred

Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां एक युवक विनय श्रीवास्तव ने कुछ महीने पहले आत्महत्या की थी, जिसके आरोपी अब गिरफ्तार हो गए हैं। बता दें कि घटना के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी सेजल को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई मृतक की मां की शिकायत पर की गई, जिन्होंने ससुराल पक्ष पर मानसिक प्रताड़ना और झूठे मुकदमों की धमकी देने का आरोप लगाया है।

झूठे मुकदमे और तलाक की धमकी से टूटा युवक
पुलिस के अनुसार, विनय की मां ने बताया कि उनकी बहू सेजल लगातार विनय पर तलाक का दबाव बना रही थी। वह कहती थी कि अगर विनय तलाक नहीं देगा, तो वह पूरे परिवार को झूठे दहेज और उत्पीड़न के मुकदमे में फंसा देगी।
विनय इस रिश्ते को तोड़ना नहीं चाहता था, लेकिन परिवार को कानूनी झंझटों से बचाने के लिए मजबूरी में तलाक के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर दिए। इस केस की सुनवाई 25 मई को होनी थी।

दूसरी शादी और धमकियों ने बढ़ाया मानसिक तनाव
इस बीच विनय को यह जानकारी मिली कि उसकी पत्नी सेजल के पिता मुरारी ने उसकी दूसरी शादी भी करा दी है। यह खबर विनय के लिए मानसिक रूप से बहुत बड़ा झटका थी। इतना ही नहीं, उसे लगातार धमकियां भी मिल रही थीं, जिससे वह तनाव और अवसाद में डूबता चला गया।

11 मई को ट्रेन से कटकर दी जान
जिसके बाद युवक ने 11 मई की शाम को विनय ने खदरा रेलवे फाटक के पास ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। उसका शव उसी रात बरामद हुआ और 12 मई को पोस्टमार्टम कराया गया। परिवार ने जब पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी, तो पुलिस ने तत्परता से मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

सेजल समेत छह पर केस दर्ज, एक गिरफ्तारी
कोतवाली प्रभारी संजय त्यागी ने जानकारी दी कि विनय की पत्नी सेजल, उसके पिता मुरारी, मां प्रभा, रिश्तेदार बृजेश श्रीवास्तव और सेजल की बुआ समेत कुल छह लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सेजल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं।

पुलिस कर रही गहन जांच
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह मामला बेहद संवेदनशील है और प्रत्येक पक्ष के बयान, कॉल डिटेल्स व अन्य तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

परिवार मांग रहा न्याय
विनय के परिजनों का कहना है कि उनका बेटा बेहद शांत और समझदार था। अगर उस पर दबाव और धोखा नहीं होता, तो वह कभी ऐसा कदम नहीं उठाता। परिजन दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।

Location : 
  • Hardoi

Published : 
  • 3 August 2025, 8:59 AM IST