Site icon Hindi Dynamite News

Weather Update UP: यूपी में मौसम लेगा करवट, इन जिलों में झमाझम बारिश की आशंका

उत्तर प्रदेश में मौसम यू-टर्न लेने को तैयार है। साइक्लोन की वजह से तापमान में गिरावट आने की संभावना है। मौसम विज्ञान ने दो दिन बाद बंगाल की खाड़ी में बन रहे साइक्लोन की वजह से छिटपुट बारिश की संभावना जताई है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Weather Update UP: यूपी में मौसम लेगा करवट, इन जिलों में झमाझम बारिश की आशंका

Lukcnow: उत्तर भारत का मौसम धीरे-धीरे करवट ले रहा है। बंगाल की खाड़ी में बन रहे साइक्लोन की वजह से कई  यूपी के जिलों में बारिश हो सकती है। 

IMD के अनुसार, फिलहाल रविवार को भी मौसम शुष्क रहने और आसमान साफ रहने के आसार हैं। दो दिन बाद बंगाल की खाड़ी में बन रहे साइक्लोन की वजह से छिटपुट बारिश की संभावना है लेकिन इसका प्रभाव उत्तर प्रदेश में किन जगहों पर या कितना पड़ेगा, यह कहना अभी मुश्किल है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस समय प्रदेश में कोई सक्रिय मौसम तंत्र न होने की वजह से 28 अक्तूबर तक मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। आसमान साफ रहेगा। प्रदेश में न्यूनतम तापमान में आई गिरावट अभी रविवार को भी जारी रहेगी।

27 अक्तूबर को बंगाल की खाड़ी में बने निम्नदाब क्षेत्र की प्रबलता पर निर्भर करेगा कि बारिश कितनी और कहां-कहां होगी।

उन्होंने बताया कि सोमवार से या फिर मंगलवार से अधिकतम तापमान में भी गिरावट के आसार हैं और यह 3 डिग्री तक गिर सकता है। दो दिन बाद सुबह और रात में हल्की ठंड बढ़ने की संभावना है। सुबह कोहरा व धुंध के भी आसार हैं।

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बढ़ी ठंड और धुंध, मौसम विभाग ने दी चेतावनी; इन जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी का मौसम रविवार को भी शुष्क रहने के आसार हैं। आसमान साफ रहेगा और सुबह आंशिक कोहरा व धुंध की संभावना है। न्यूनतम तापमान में रविवार को भी गिरावट दर्ज की जा सकती है। सोमवार या मंगलवार से अधिकतम तापमान में भी गिरावट शुरू होने के आसार हैं।

IMD  के अनुसार दो दिन बाद सुबह और रात में हल्की ठंड बढ़ने की भी संभावना है। शनिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.2 डिग्री अधिक रहा और न्यूनतम तापमान 21.4 रहा जो सामान्य से 4.2 डिग्री अधिक दर्ज किया गया।

बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवात: आंध्र, तमिलनाडु, ओडिशा और बंगाल में अलर्ट जारी, जानें मौसम का हाल

पश्चिम और पूर्वी यूपी में बारिश

28 अक्टूबर को भी प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। साथ ही दोनों ही हिस्सों में देर रात और सुबह के समय धुंध छाने की भी संभावना जताई गई है।

हालांकि 29 और 30 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में मौसम पूरी तरह से शुष्क रह सकता है। जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। 31 अक्टूबर को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है।

यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग में आज मौसम में वैसे तो बहुत खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा। रविवार को कानपुर, वाराणसी, झांसी समेत आगरा, अलीगढ़, ललितपुर, आगरा, मथुरा,  सुल्तानपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, गोरखपुर, बलिया, अमेठी, रायबरेली, हमीरपुर, अयोध्या, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, बाराबंकी, सीतापुर, रामपुर, बरेली, मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही, जौनपुर में कहीं कहीं सुबह के समय हल्का कोहरा या धुंध दिखाई देगा लेकिन दिन चढ़ने के साथ मौसम सामान्य रहेगा।

Exit mobile version