Site icon Hindi Dynamite News

Viral Video: हरदोई में सांपों का प्रेम नृत्य वायरल, देखने उमड़ी भीड़

हरदोई से हैरान करने वाला वीडियों सामने आया है। यहां जनपद के पाली कस्बे में एक अद्भुत और दुर्लभ नजारा देखने को मिला, जब दो सांप एक-दूसरे से लिपटे नजर आए।
Published:
Viral Video: हरदोई में सांपों का प्रेम नृत्य वायरल, देखने उमड़ी भीड़

हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई से हैरान करने वाला वीडयो सामने आया है। यहां  जनपद के पाली कस्बे में एक अद्भुत और दुर्लभ नजारा देखने को मिला, जब दो सांप एक-दूसरे से लिपटे नजर आए। इस दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना पाली के आजादनगर मोहल्ले की है, जहां एक सांपों का जोड़ा खुले मैदान में प्रेममुग्ध मुद्रा में दिखाई दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, दो सांप एक-दूसरे से लिपटे नजर आए। जनपद के पाली कस्बे में एक अद्भुत और दुर्लभ नजारा देखने को मिला। दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दृश्य किसी फिल्मी सीन से कम नहीं…

जानकारी के मुताबिक, बता दें कि  बरसात के मौसम में सांपों का निकलना कोई नई बात नहीं, लेकिन इस तरह से नाग-नागिन का एक-दूसरे से लिपटना और नृत्य की मुद्रा में दिखाई देना दुर्लभ ही होता है। स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों सांप कुछ देर तक एक-दूसरे के चारों ओर घूमते और लहराते रहे। यह दृश्य किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लग रहा था।

अद्भुत नजारे को देखने के लिए दौड़े लोग

इस अनोखी घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई। लोग इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए दौड़ पड़े। कई लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

खुले मैदान में इस तरह दिखना बेहद असामान्य

कुछ लोगों ने इसे प्रेम का प्रतीक बताया तो कुछ ने नाग-नागिन की प्राचीन कथाओं से जोड़ते हुए इसे अलौकिक घटना बताया। हालांकि विशेषज्ञों के अनुसार, यह सांपों का सामान्य मिलन व्यवहार हो सकता है, लेकिन खुले मैदान में इस तरह दिखना बेहद असामान्य है। फिलहाल, इस वीडियो ने लोगों में कौतूहल तो जगाया ही है, साथ ही नाग-नागिन की लोककथाओं को फिर से चर्चा में ला दिया है।

बृजमनगंज थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा: काल बनकर आया ट्रक, दो महिलाओं की मौके पर मौत

स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि: विश्व को भारतीय दर्शन का प्रकाश दिखाने वाले संत की प्रेरणादायी कहानी, जानें उनके अनमोल विचार

 

Exit mobile version