Varanasi News: दिल्ली से इलाज कराकर लौट रही युवती की ट्रेन में मौत, DDU स्टेशन पर मिला शव

यूपी के वाराणसी जनपद की एक युवती जो कि दिल्ली से इलाज कराकर घर लौट रही थी, इसी दौरान यात्रा के बीच उसकी मौत हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Updated : 28 May 2025, 11:47 AM IST
google-preferred

वाराणसी: बुधवार को दीनदयाल उपाध्याय (डीडीयू) जंक्शन पर ब्रह्मपुत्र ट्रेन में एक युवती मृत अवस्था में पाई गई, जिससे अन्य यात्रियों में हड़कंप मच गया जब। मृतका की पहचान वाराणसी के सेवई मंडी, थाना आदमपुर निवासी 24 वर्षीय प्रियंका मौर्य के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि प्रियंका दिल्ली से इलाज कराकर अपने माता-पिता के साथ वाराणसी लौट रही थी, इसी दौरान यात्रा के बीच उसकी मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रियंका मौर्य पिछले काफी समय से बीमार चल रही थी और उसका इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था। इलाज के बाद वह अपने पिता कमलेश मौर्य और मां अल्पना मौर्य के साथ ब्रह्मपुत्र मेल से अपने घर लौट रही थी। लेकिन यात्रा के दौरान अचानक उसकी तबीयत और बिगड़ गई और ट्रेन के डीडीयू स्टेशन पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

युवती को अचेत अवस्था में देख यात्रियों ने मचाया शोर

ट्रेन के डीडीयू स्टेशन पर रुकते ही यात्रियों ने जब युवती को अचेत अवस्था में देखा, तो शोर मचाया। यात्रियों की सूचना पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) सक्रिय हुई और सब इंस्पेक्टर संदीप शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू की।

young woman dead in Brahmaputra train

दिल्ली से इलाज कराकर लौट रही युवती की ट्रेन में मौत

पोस्टमार्टम न कराने का आग्रह

मृतका के पिता कमलेश मौर्य ने पुलिस को बेटी की मेडिकल रिपोर्ट सौंपी और आग्रह किया कि पोस्टमार्टम न कराया जाए। उन्होंने बताया कि प्रियंका गंभीर रूप से बीमार थी और इलाज के दौरान ही मौत हो गई। उनकी इस मानवीय अपील को स्वीकार करते हुए जीआरपी ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया।

इस मामले में जीआरपी के अधिकारियों ने कहा कि चूंकि मृत्यु के पीछे कोई आपराधिक आशंका नहीं जताई गई है और परिजनों ने लिखित निवेदन के साथ मेडिकल दस्तावेज भी प्रस्तुत किए हैं, इसलिए पोस्टमार्टम नहीं कराया गया।

प्रियंका की मौत से परिवार में मचा कोहराम

प्रियंका की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं स्टेशन परिसर में भी यात्रियों के बीच इस घटना को लेकर चर्चा बनी रही। कई लोगों ने इस बात को लेकर दुख जताया कि एक युवा लड़की, जो इलाज के बाद घर लौट रही थी, अपने परिजनों के साथ यात्रा करते हुए दुनिया से विदा हो गई।

रेलवे पुलिस ने मामले की पूरी जानकारी दर्ज कर ली है और परिवार की सहमति से शव वाराणसी भेज दिया गया।

 

Location : 
  • Varanasi

Published : 
  • 28 May 2025, 11:47 AM IST