Site icon Hindi Dynamite News

Varanasi News: दरोगा के प्रताड़ना से परेशान होकर पीड़ित ने DIG को दिया प्रार्थना पत्र, जानें पूरा मामला

कमिश्नरेट वाराणसी के थाना चौबेपुर अंतर्गत चौकी कैथी पर तैनात दरोगार के प्रताड़ना से त्रस्त होकर पीड़ित ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
Published:
Varanasi News: दरोगा के प्रताड़ना से परेशान होकर पीड़ित ने DIG को दिया प्रार्थना पत्र, जानें पूरा मामला

वाराणसी:  उत्तर प्रदेश के वाराणसी से खबर सामने आई है। यहां कमिश्नरेट वाराणसी के थाना चौबेपुर अंतर्गत चौकी कैथी पर तैनात दरोगा अनिल कुमार के प्रताड़ना से त्रस्त होकर पीड़ित जितेंद्र कुमार पांडे ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाद प्रार्थी जितेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि चौबेपुर थाने पर उसके खिलाफ विपक्षियों के प्रभाव में आकर गलत तरीके से एनसीआर दर्ज किया गया ।

Sharda University Case: ज्योति शर्मा सुसाइड मामले में मां की पहली प्रतिक्रिया, कहा- डीएम सर को सब पता है, आया नया ट्विस्ट

पूरे मामले का ऑडियो

जानकारी के मुताबिक, एनसीआर दर्ज होने के बाद उक्त मामले की जांच कर रहे दरोगा ने देर रात मेरे घर आकर बिना वजह मुझे परेशान किया और फोन कर के एक अन्य मामले में सुलह समझौता करने का दबाव बनाने लगा और कहा कि अगर सुलाह समझौता नहीं किया तो तुम्हारे खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही करते हुए तुम्हारे घर पर बुलडोजर चला दूंगा। उक्त पूरे मामले का ऑडियो पीड़ित जितेंद्र कुमार पांडे के पास है।

विदेशी मीडिया की लापरवाह रिपोर्टिंग पर भारतीय पायलट संघ का सख्त रुख, प्रतिष्ठा की रक्षा में उठाया कानूनी कदम

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  जितेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि क्या अब प्रशासन और पुलिस को इतना बोल मिल गया है कि वह अपने चार पहिया वाहन से आकर मेरे घर में दविश दे सके और जबरदस्ती के मुकदमा मुझ पर दायर कर सके। पीड़ित जितेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि उच्च अधिकारियों से अपील करता हूं कि इसकी जांच की जाए।।

सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज में कैंसर पीड़िता महिला और किडनी पेशेंट बेटे के साथ किया ये हाल, जानें पूरी खबर

 

Exit mobile version