Uttar Praedsh: फतेहपुर में चलते कंटेनर में लगी आग, रोड पर मची अफरातफरी

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर एक दिलदहलाने वाली घटना सामने आयी है। एक कंटेनर ट्रक में शॉर्ट सर्किट के कारण  अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में एक करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है।

Fatehpur: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर एक दिलदहलाने वाली घटना सामने आयी है। एक कंटेनर ट्रक में शॉर्ट सर्किट के कारण  अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में एक करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है।

यह घटना जिले के औंग थाना क्षेत्र में हुई।

जानकारी के अनुसार कलकत्ता से गुड़गांव की ओर जा रहे कंटेनर ट्रक में सोमवार शाम शाम करीब 4 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपटें देखकर चालक ने तुरंत ट्रक को हाईवे किनारे खड़ा कर दिया। चालक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाने का काम शुरू किया।

हालांकि, जब तक आग पर पूरी तरह काबू पाया गया, तब तक कंटेनर ट्रक और उसमें लदी चार कारें जलकर राख हो चुकी थीं। ट्रक चालक सरदार रणजीत सिंह ने बताया कि वह कलकत्ता से गुड़गांव चार इलेक्ट्रॉनिक कारें लेकर जा रहे थे। आग लगने से ट्रक और सभी कारें जल गईं।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में करीब एक करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है, जिसकी जानकारी कंपनी अधिकारियों को दे दी गई है। औंग थाना प्रभारी रमा शंकर सरोज ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हाईवे पर एक कंटेनर ट्रक में आग लगने से चार कारें भी जल गई हैं। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। यह हादसा कलकत्ता से गुड़गांव जाते समय हुआ।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 11 November 2025, 5:02 AM IST