Uttar Pradesh: कौशांबी में मासूम के साथ दुष्कर्म का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

यूपी के कौशांबी में सोमवार को मासूस के साथ दुष्कर्म के एक आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई। आरोपी को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 1 September 2025, 11:17 PM IST

Kaushambi: जनपद के सरायअकिल थाना क्षेत्र में चार वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म  के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया।

आरोपी भागने की फिराक में था। उसे बकोढ़ा तीराहे के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान महेश पुत्र स्वर्गीय मुन्नीलाल कनैली निवासी के रूप में हुई है।

आरोपी के पास से बरामद हथियार

गौरतलब है कि सरायअकिल थाना क्षेत्र के एक गांव की चार वर्षीय बच्ची 31 अगस्त को अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी पड़ोस में रहने वाला महेश पुत्र मुन्नीलाल उसे बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया। जहां उसने उसके साथ अश्लील हरकत की।
बच्ची के शोर मचाने पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आरोपी मौके से फरार हो गया।

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी

इस घटना से पूरे गांव में आक्रोश फैल गया और लोगों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

केशपाल पटेल हत्याकांड: फतेहपुर-कौशांबी बॉर्डर पर पूर्व सपा सांसद के काफिले को रोका, पुलिस से हुई नोकझोंक

सोमवार रात सरायअकिल पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी कहीं भागने की फिराक में है। घेराबंदी के दौरान पुलिस और आरोपी के बीच बकोढ़ा तीराहे के निकट मुठभेड़ हो गई।

मामले में पुलिस का बयान

पुलिस ने कहा कि खुद को घिरते देख आरोपी ने फायर किया। जवाबी कार्रवाई में आरोपी महेश के दाहिने पैर पर गोली  लगी जिससे  वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे दबोच लिया और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।

कौशांबी पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब से लदा ट्रक, 809 पेटी शराब बरामद, दो युवक गिरफ्तार

एसपी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी की हालत स्थिर है। इस घटना से बच्ची और उसके परिवार को सुरक्षा व न्याय का भरोसा दिलाया गया है।

Location : 
  • Kaushambi

Published : 
  • 1 September 2025, 11:17 PM IST