Uttar Pradesh: बलरामपुर में तेंदुए के हमले से युवती की मौत, क्षेत्र में दहशत

यूपी के बलरामपुर में तेंदुए का आतंक फैला है। जिले के पचपेड़वा विकासखंड अंतर्गत तेंदुए ने एक युवती को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। बताया गया कि एक महीने में तेंदुए के हमले से तीन मौत हो चुकी है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 26 December 2025, 12:56 PM IST

Balrampur: जिले के पचपेड़वा विकासखंड अंतर्गत ग्राम विशुनपुर कोड़र में तेंदुए ने एक युवती पर हमला कर दिया जिससे युवती की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस हृदयविदारक घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

तेंदुए के हमले में मृतक की पहचान थारू जनजाति की युवती कमला (22) के रूप में हुई है।  मामला पचपेड़वा विकासखंड के विशुनपुर कोड़र गांव का है। घटना गुरुवार सुबह की है।

जानकारी के अनुसार युवती घर से 2 किमी दूर जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गई थी। इस दौरान घात लगाए बैठे तेंदुए ने उस पर अचानक हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। चौंकाने वाली बात यह है कि महज 15 दिन पहले ही वन विभाग द्वारा गांव में मुनादी कराकर तेंदुए की मौजूदगी की चेतावनी दी गई थी और ग्रामीणों को जंगल में न जाने की सख्त हिदायत दी गई थी।

ग्रामीणों ने वन विभाग पर लगाया आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि चेतावनी तो दी गई, लेकिन सुरक्षा के ठोस इंतजाम और वैकल्पिक संसाधन उपलब्ध नहीं कराए गए, जिसका खामियाजा कमला को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। ग्रामीणों ने तेंदुए की निगरानी के लिए ट्रैप कैमरे लगाने, नियमित गश्त बढ़ाने और एलपीजी अथवा अन्य वैकल्पिक ईंधन की व्यवस्था तत्काल कराने की मांग की है।

बलरामपुर: फर्जी खाद्य लाइसेंस के जरिए मांस का कारोबार, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

वन विभाग ने एक बार फिर ग्रामीणों से अपील की है कि वे जंगल में प्रवेश न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वन्यजीव की सूचना तुरंत विभाग को दें।

भाभर रेंज के रेंजर योगेश कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से मृतका के परिजनों को ₹10,000 की तत्काल नगद सहायता दी गई है तथा शासन के नियमों के अनुसार आगे मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया है।

प्रेम, धोखा और कत्ल! बलरामपुर में मंगेतर ने रची खौफनाक साजिश, पुलिस ने किया खुलासा

तेंदुए ने मचाया आतंक

तेंदुए के लगातार हो रहे हमलों से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। एक महीने में तेंदुए के हमले से तीन मौत हो चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि मजबूरी या लापरवाही के चलते ग्रामीण जंगल में जा रहे थे, जिससे इस तरह की घटना होने की आशंका पहले से जताई जा रही थी। ग्रामीणों का वन विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। उन्होंने वन विभाग से तेंदुए को जल्द पकड़ने की मांग की है।

Location : 
  • Balrampur

Published : 
  • 26 December 2025, 12:56 PM IST