

मथुरा के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर वृंदावन पहुंचे कर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दर्शन कर पूजा अर्चना की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे बांके बिहारी मंदिर
मथुरा: विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर वृंदावन पहुंचे कर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दर्शन कर पूजा अर्चना की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वहीं मीडिया से मुलाकात के दौरान सवालों का जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान के दर्शन करना भक्त का काम है। क्योंकि आज देश दुखी है आतंकवादी हमले से और मैं भी दुखी हूं। पूज्य आत्माओं को भगवान अपने श्री चरणों में स्थान दें। आतंकवादियों को उनकी भाषा में जवाब दिया जाएगा। जिस प्रकार से आतंकवादियों के द्वारा निर्देश लोगों की हत्या की गई है।उन्हीं आतंकवादियों को वहीं पहुंचा दिया जाएगा।
रॉबर्ट वाड्रा के बयान पर दिया जवाब
आतंकी हमले के बाद रॉबर्ट वाड्रा के द्वारा विषेश समुदाय को लेकर एक बयान दिया गया था। उसे पर उपमुख्यमंत्री ने कहां कि आतंकवादी हमला राष्ट्र पर हमला है 140 करोड़ देशवासियों पर हमला है।इस हमले में राजनीति नहीं करनी चाहिए। सब को एक साथ रहना चाहिए और तमाम राजनीतिक मुद्दे हमारे पास है। उन पर हमें राजनीति करनी चाहिए।