हिंदी
सुबह की ठंडी हवाओं और कोहरे की चादर ने उत्तर प्रदेश में सर्दी की शुरुआत का संकेत दे दिया है। लखनऊ सहित कई जिलों में रात का पारा तेजी से गिर रहा है, जिससे ठंड का असर महसूस होने लगा है। किसानों और आम लोगों को बदलते मौसम से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
यूपी में मौसम ने ली करवट
Lucknow: उत्तर प्रदेश में मौसम अब सर्दी की दस्तक दे चुका है। दिन में जहां हल्की धूप लोगों को राहत दे रही है, वहीं रात के तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है। पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से सूबे के अधिकांश जिलों में रातें ठंडी होती जा रही हैं। वहीं, मुरादाबाद में बुधवार सुबह सीजन का पहला कोहरा देखने को मिला, जिससे सर्दी की शुरुआत का एहसास लोगों को साफ तौर पर होने लगा है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक तापमान में और गिरावट की संभावना जताई है।
पिछले सप्ताह बादलों की आवाजाही और हल्की बूंदाबांदी के बाद अब आसमान साफ होने लगा है, लेकिन पछुवा हवाओं ने ठंड का असर बढ़ा दिया है। मुरादाबाद में आज सुबह सड़कें कोहरे की चादर से ढकी दिखीं। दृश्यता कम होने के कारण वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर धीमी गति से चलना पड़ा। सुबह की सैर करने वालों ने जैकेट और स्वेटर पहनकर ठंड से बचाव किया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में यह ठंड और बढ़ेगी।
UP Weather Update: बारिश के बाद यूपी में कोहरे का कहर, तापमान में गिरावट; IMD ने जारी किया अलर्ट
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि रात में पारा 16.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। बीते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में करीब 3.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। दिन में तेज धूप और रात में हल्की ठंड के इस मौसम ने राजधानीवासियों को सर्दियों की शुरुआत का संकेत दे दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सुबह हल्की धूप और दिन में हल्की धुंध रहने की संभावना है, लेकिन आसमान साफ रहेगा।
यूपी में ठंड का दिखा असर
मौसम विभाग के अनुसार, पछुवा हवाओं के सक्रिय होने से उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रात का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। वहीं, दिन के तापमान में भी 2 से 3 डिग्री की कमी आने की संभावना जताई गई है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अब कम हो रहा है, जिसके कारण मंगलवार को पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई थी, लेकिन बुधवार से मौसम पूरी तरह साफ रहेगा।
उन्होंने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और तराई के जिलों- जैसे गोरखपुर, बहराइच, बलरामपुर और सिद्धार्थनगर में सुबह के समय धुंध और कोहरे का असर दिखेगा। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों जैसे मेरठ, मुरादाबाद और सहारनपुर में तापमान में गिरावट अधिक दर्ज की जाएगी। अगले कुछ दिनों तक रातें ठंडी रहेंगी और सुबह के समय दृश्यता में कमी रहेगी।
दिन में गुनगुनी धूप लोगों को कुछ राहत देती है, लेकिन सूरज ढलते ही ठंड का असर बढ़ने लगता है। बाजारों और सड़कों पर शाम के समय लोग अब गर्म कपड़ों में नजर आने लगे हैं। लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज में भी सुबह और रात के समय हल्की ठंड महसूस की जा रही है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि नवंबर के दूसरे सप्ताह से प्रदेश में सर्दी का असर और बढ़ेगा।