Site icon Hindi Dynamite News

UP Weather Update: यूपी में नहीं मिलेगी राहत, गर्मी और उमस से अगले 5 दिन बेहाल रहेंगे लोग

उत्तर प्रदेश में गर्मी और उमस से जनता का हाल बेहाल है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक किसी भी जिले में भारी बारिश की संभावना नहीं है। मानसून की वापसी हो चुकी है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी और सूखा मौसम बना रहेगा।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
UP Weather Update: यूपी में नहीं मिलेगी राहत, गर्मी और उमस से अगले 5 दिन बेहाल रहेंगे लोग

Lucknow: उत्तर प्रदेश के लोगों को इस समय गर्मी और उमस से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में तापमान 36℃ से अधिक बना हुआ है। मौसम विभाग (IMD) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अगले 5 दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है, जिससे लोगों को जल्द राहत मिलने की संभावना नहीं है।

मानसून ने कहा अलविदा

भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई अब तेजी से हो रही है। 14 सितंबर को राजस्थान से शुरू हुई यह प्रक्रिया अब यूपी के अधिकांश हिस्सों तक पहुंच चुकी है। 26 सितंबर तक मानसून ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात के कई इलाकों से पूरी तरह वापसी कर ली है। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से भी मानसून का प्रभाव समाप्त हो गया है।

सोनम वांगचुक NSA के तहत जोधपुर जेल में शिफ्ट, हाई-सिक्योरिटी में होगी निगरानी

बारिश की संभावना सीमित

27 सितंबर को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों और पूर्वी यूपी के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। हालांकि, 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है। बादल गरजने और बिजली चमकने की स्थिति कुछ स्थानों पर बनी रह सकती है, लेकिन इससे तापमान में खास गिरावट नहीं आएगी।

गोरखपुर में चिलुआताल पर बनेगा 20 मेगावाट का फ्लोटिंग सोलर प्लांट, नई ऊर्जा से रोशन होगा शहर

यूपी के प्रमुख जिलों का तापमान अपडेट

लखनऊ: अधिकतम 36.3℃, न्यूनतम 27.6℃

कानपुर ग्रामीण: 38.2℃

बस्ती: अधिकतम 38℃, न्यूनतम 28℃

बहराइच: 37℃

प्रयागराज: 36.2℃

सुल्तानपुर: 37.5℃

हमीरपुर: 37.2℃

मेरठ: 36.3℃

बांदा: 35.4℃

बाराबंकी: न्यूनतम 24.4℃

गाजीपुर: 27℃

बलिया: 28℃

लखीमपुर खीरी: 27℃

वाराणसी (BHU): 27.5℃

क्या कहता है मौसम विभाग?

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून की विदाई के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में सूखापन महसूस किया जाएगा और धीरे-धीरे तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी। हालांकि फिलहाल गर्मी और उमस से राहत मिलने के आसार नहीं हैं।

Exit mobile version