UP Weather Update: भारी बारिश और आकाशीय बिजली का कहर, 14 की मौत; कई जिलों में आज स्कूल बंद

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को हुई झमाझम बारिश ने भीषण गर्मी और उमस से जूझ रही जनता को बड़ी राहत दी है। जानिए आज कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 2 September 2025, 7:45 AM IST
google-preferred

Lucknow: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को हुई झमाझम बारिश ने भीषण गर्मी और उमस से जूझ रही जनता को बड़ी राहत दी है। हालांकि, यह राहत अस्थायी साबित हो सकती है, क्योंकि मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि 3 सितंबर से प्रदेश में बारिश की तीव्रता में कमी आने लगेगी।

मौसम विभाग के अनुसार, 2 सितंबर को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में कई स्थानों पर और पूर्वी हिस्से में कुछ स्थानों पर तेज बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें दर्ज की गईं। पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि पूर्वी यूपी में भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

किन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट:

  • पश्चिमी उत्तर प्रदेश: सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, संभल, बदायूं
  • पूर्वी उत्तर प्रदेश: प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, संतरविदास नगर, जौनपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात

अगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम:

मौसम विभाग ने बताया कि 3 और 4 सितंबर को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, लेकिन भारी बारिश की संभावना नहीं है। 5 और 6 सितंबर को भी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

भारी बारिश और भूस्खलन से उत्तर भारत में तबाही: आठ की मौत, सैकड़ों गांव प्रभावित

इन जिलों में रिकॉर्ड की गई जोरदार बारिश:

सोमवार को कई जिलों में रिकॉर्ड स्तर की बारिश दर्ज की गई। कुछ प्रमुख आंकड़े इस प्रकार हैं:

स्थान बारिश (मिमी)
फुरसतगंज (अमेठी) 171.3
अलीगढ़ 153.4
संभल 146
बरेली 125.3
सरधना (मेरठ) 106
पटियाली (कासगंज) 95
आँवला (बरेली) 93.6
चंदौसी (संभल) 85
सहसवान (बदायूं) 83
मेरठ 81.3
मानिकपुर (चित्रकूट) 81
बबेरू (बांदा) 78
नवाबगंज (बरेली) 78
जसराना (फ़िरोज़ाबाद) 76.5
बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर) 66.2
रामसनेहीघाट (बाराबंकी) 66
मिलक (रामपुर) 65.4
गोंडा 65

ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा: बैनेट यूनिवर्सिटी की छात्रा की मौत, चार दोस्त जिंदगी-मौत से लड़ रहे

लोगों को मिली राहत, लेकिन सतर्क रहने की जरूरत

बारिश से जहां लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है, वहीं कुछ जिलों में जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं भी सामने आई हैं। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और जरूरी न हो तो यात्रा टालने की सलाह दी है।

 

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 2 September 2025, 7:45 AM IST