Agra News: नशे के खिलाफ UP STF का बड़ा एक्शन; हाथ लगी 4 करोड़ की चरस

नशे के काले कारोबार के खिलाफ यूपी एसटीएफ ने बड़ा एक्शन लिया हैं। चरस की तस्करी करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए यूपी एसटीएफ ने सक्रिय तस्कर को कमिश्नरेट आगरा से 07.970 किलो अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया हैं।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 1 October 2025, 4:55 PM IST

Agra: उत्तर प्रदेश में बढते नशे के काले कारोबार के खिलाफ यूपी एसटीएफ ने बड़ा एक्शन लिया हैं। चरस की तस्करी करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए यूपी एसटीएफ ने सक्रिय तस्कर को कमिश्नरेट आगरा से 07.970 किलो अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया हैं।

बीते मंगलवार को आगरा किला गेट के सामने रामलीला मैदान के मंदिर के पीछे वाहन पार्किंग थाना क्षेत्र रकाबगंज, कमिश्नरेट आगरा के पास से आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ को नेपाल के रास्ते बिहार होते हुये उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। एसटीएफ की विभिन्न टीमों को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था।

Delhi-NCR के व्यापरियों से मांगते थे रंगदारी; UP STF ने भेजा सलाखों के पीछे

मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति आगरा किला गेट रामलीला मैदान के मंदिर के पीछे वाहन पार्किंग पर किसी वाहन द्वारा आगरा आने वाला है जो किसी को प्रतिबन्धित अवैध मादक पदार्थ चरस देने वाला है एवं पूर्व में भी आगरा में सप्लाई दे चुका है। इस सूचना पर तत्काल एक टीम गठित कर स्थानीय पुलिस को अवगत कराते हुए मुखबिर के साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँच कर आगरा किला गेट के सामने रामलीला मैदान के मंदिर के पीछे वाहन पार्किंग आटोमैटिक शुलभ शौचालय के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति जो काले रंग का बैग लिये आता दिखाई दिया, जिसको मुखबिर की निशादेही पर पकड़ लिया गया।

UP STF की बड़ी कामयाबी: दिल्ली-यूपी में पिस्टल सप्लाई करने वाला मेरठ से दबोचा, जानें कैसे करता था मौत का सौदा

आरोपी का कबूलनामा

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह विगत कुछ समय से अवैध चरस की तस्करी का काम कर रहा है। विनय नाम का व्यक्ति जो उसे काठमाण्डू नेपाल में शराब पीने के दौरान मिला था जिससे बातचीत के दौरान बताया कि यदि तुम एक पार्सल जहाँ मैं कहूँ पहुँचा दो तो वह मुझे पाँच हजार रूपये प्रत्येक चक्कर पर देगा। उक्त पार्सल में चरस होगी, जिसे तुम्हे बड़ी सावधानी से पुलिस के नजरो से बचाकर ले जाना है। वह मुझे पार्सल रक्सोल बिहार नेपाल बार्डर पर नहर के पास देता था, जिसे लेकर वह बस/ट्रेन द्वारा बताये गये कुश नाम के व्यक्ति को आगरा में दे देता था। पैसा की लालच में वह यह कार्य कर रहा था।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान 38 वर्षीय रोशन शाह पुत्र नागेश्वर शाह निवासी नामथर बहुजरी, जनपद वारा, नेपाल राष्ट्र हाल निवासी कलकी तीन थाना काण्ठमांडू, नेपाल के रुप में हुई हैं।

बरामदगी

1-07.970 किलोग्राम चरस (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 04 करोड रूपये)

2-एक नोकिया मोबाइल फोन नम्बर 7050095180

3-रू0 1020/- नकद

4-नेपाली नागरिक कार्ड

Location : 
  • Agra

Published : 
  • 1 October 2025, 4:55 PM IST