यूपी STF ने किया बड़ा कारनामा, इनामी अपराधी रफीक गिरफ्तार

स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), उत्तर प्रदेश ने कमिशनरेट प्रयागराज के थाना घूरपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 101/2020 के तहत वांछित अपराधी रफीक पुत्र निसार उर्फ नेवाज को गिरफ्तार किया है। रफीक पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 13 January 2026, 4:24 PM IST

Lucknow/Prayagraj: स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), उत्तर प्रदेश ने कमिशनरेट प्रयागराज के थाना घूरपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 101/2020 के तहत वांछित अपराधी रफीक पुत्र निसार उर्फ नेवाज को गिरफ्तार किया है। रफीक पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था और वह वर्ष 2020 में हुई एक लूटपाट व मारपीट की घटना में शामिल था। गिरफ्तारी दिनांक 13-01-2026 को सुबह 10:55 बजे पुराना परेड ग्राउंड मंच, ग्राम चौखटा थाना घूरपुर में हुई।

गिरफ्तारी का विवरण

एसटीएफ को सूचना मिली थी कि रफीक, निवासी चिरचिटा थाना सलेमपुर, जनपद बुलन्दशहर, पुराना परेड ग्राउंड मंच के पास मौजूद है। एसटीएफ की टीम ने मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुँचकर रफीक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से आवश्यक बरामदगी भी की गई।

एटा में कोर्ट डेट से पहले मौत: हिंदुस्तान लिवर कर्मी को सड़क पर डाला कुचल, मची सनसनी

रफीक का अपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अभियुक्त रफीक ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने सिराजु पुत्र शेर मौहम्मद, आमिर पुत्र नूरू खॉ, फखरूद्दीन उर्फ नेता, इमरान उर्फ अनवर और अन्य के साथ मिलकर ग्राम जसरा थाना घूरपुर में लूटपाट की घटना अंजाम दी। यह समूह सजातीय समूह बनाकर घुमन्तु बाबरिया जनजाति की तरह विभिन्न स्थानों में अपराध करता था। रफीक ने प्रयागराज, कौशाम्बी, अलीगढ़ और एटा जिलों में कई अपराध किए हैं। वर्तमान में वह अलीगढ़ जनपद पिलखना अपनी ससुराल में छिपा हुआ था।

एसटीएफ की कार्रवाई

एसटीएफ की अलग-अलग इकाइयों और टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। अपर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश के पर्यवेक्षण में एसटीएफ फील्ड इकाई आगरा ने प्रयागराज में कार्यवाही की। टीम में उपनिरीक्षक योगेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल रवेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल दिनेश गौतम, हेड कांस्टेबल अरविन्द सिंह, हेड कांस्टेबल कृष्णवीर सिंह और आरक्षी हरपाल सिंह शामिल थे।

OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT Health, अब मेडिकल रिपोर्ट और हेल्थ डेटा समझना होगा आसान

कानूनी कार्यवाही

गिरफ्तार रफीक को थाना घूरपुर कमिशनरेट प्रयागराज में दाखिल किया गया है। आगे की विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है। रफीक पर कई थानों में पहले से मुकदमे दर्ज हैं:

  • मु0अ0सं0 101/2020, धारा 397 भादवि, थाना घूरपुर, प्रयागराज
  • मु0अ0सं0 61/2020, धारा 380/411/413/414 भादवि, थाना सराय अकील, कौशाम्बी
  • मु0अ0सं0 56/2024, धारा 379/411 भादवि, थाना गॉधी नगर पार्क, अलीगढ़
  • मु0अ0सं0 214/2024, धारा 398/401 भादवि व 3/25 आयुध, थाना कोतवाली नगर, एटा

एसटीएफ की यह कार्रवाई प्रदेश में अपराधियों के विरुद्ध गंभीर कदम और कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Location : 
  • Prayagraj

Published : 
  • 13 January 2026, 4:24 PM IST